ETV Bharat / state

देहरादून: डेयरी संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी, रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य - By laws relating to dairy operators

राजधानी देहरादून में नगर निगम प्रशासन जल्द ही डेयरी संचालकों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने जा रहा है. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि डेयरी संचालकों से संबंधित बायलॉज जल्द ही जारी हो जाएंगे. अगर कोई डेयरी संचालक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है, तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी या फिर बायलॉज के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 12:09 PM IST

देहरादून: नगर निगम प्रशासन डेयरी संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. अब सभी डेयरी संचालकों को अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. निगम की पिछली बोर्ड बैठक में डेयरी बायलॉज निकालने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा गजट छापने की तैयारी की जा रही है.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि अगर कोई डेयरी संचालक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है, तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी या फिर बायलॉज के तहत कार्रवाई की जाएगी. डेयरी संचालकों के लिए बायलॉज निकालने के लिए पिछली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था. नगर निगम ने बायलॉज को लेकर आपत्ति सुझाव भी मांगे थे जो आपत्ति और सुझाव आए थे, उनको निस्तारित करते हुए और बायलॉज में एड करते हुए कार्रवाई पूरी कर ली गई है.

डेयरी संचालकों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य.

गजट छपते ही जारी होंगे बायलॉज: वर्तमान में निगम प्रशासन द्वारा गजट में छापने की कार्रवाई की जा रही है. गजट छपते ही निगम क्षेत्र में डेयरी के बायलॉज जारी कर दिए जाएंगे. जिसके क्रम में सभी डेयरी संचालकों को रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी हो जाएगा. पशु विभाग को भी निर्देशित कर दिया गया है कि लोगों को जानकारी का अभाव है. उनको जागरूक किया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में टैक्स को लेकर विशेष अभियान, अब तक 5 हजार से ज्यादा करदाताओं की जांच

सीज हो सकती है डेयरी: नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन न कराने की स्थिति में बाइलॉज के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई डेयरी संचालक जुर्माने के बाद भी बायलॉज का नियम तोड़ता है, तो उसकी डेयरी सीज भी हो सकती है.

डेयरी संचालकों के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जानकारी रहेगी कि शहर भर में डेयरी कहां-कहां पर स्थित हैं और वहां पर कितने पशु हैं. कई बार शिकायत आती है कि लोग डेयरी के पशु सड़कों पर छोड़ देते हैं और शाम को वापस ले जाते हैं. जिससे आम जनता और ट्रैफिक वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

देहरादून: नगर निगम प्रशासन डेयरी संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. अब सभी डेयरी संचालकों को अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. निगम की पिछली बोर्ड बैठक में डेयरी बायलॉज निकालने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा गजट छापने की तैयारी की जा रही है.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि अगर कोई डेयरी संचालक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है, तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी या फिर बायलॉज के तहत कार्रवाई की जाएगी. डेयरी संचालकों के लिए बायलॉज निकालने के लिए पिछली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था. नगर निगम ने बायलॉज को लेकर आपत्ति सुझाव भी मांगे थे जो आपत्ति और सुझाव आए थे, उनको निस्तारित करते हुए और बायलॉज में एड करते हुए कार्रवाई पूरी कर ली गई है.

डेयरी संचालकों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य.

गजट छपते ही जारी होंगे बायलॉज: वर्तमान में निगम प्रशासन द्वारा गजट में छापने की कार्रवाई की जा रही है. गजट छपते ही निगम क्षेत्र में डेयरी के बायलॉज जारी कर दिए जाएंगे. जिसके क्रम में सभी डेयरी संचालकों को रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी हो जाएगा. पशु विभाग को भी निर्देशित कर दिया गया है कि लोगों को जानकारी का अभाव है. उनको जागरूक किया जाए.
पढ़ें- उत्तराखंड में टैक्स को लेकर विशेष अभियान, अब तक 5 हजार से ज्यादा करदाताओं की जांच

सीज हो सकती है डेयरी: नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन न कराने की स्थिति में बाइलॉज के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई डेयरी संचालक जुर्माने के बाद भी बायलॉज का नियम तोड़ता है, तो उसकी डेयरी सीज भी हो सकती है.

डेयरी संचालकों के रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जानकारी रहेगी कि शहर भर में डेयरी कहां-कहां पर स्थित हैं और वहां पर कितने पशु हैं. कई बार शिकायत आती है कि लोग डेयरी के पशु सड़कों पर छोड़ देते हैं और शाम को वापस ले जाते हैं. जिससे आम जनता और ट्रैफिक वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.