देहरादून: बीते 3 सालों की तर्ज पर इस साल भी चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इसमें इस बार वह वर्चुअल माध्यम से देश भर के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक और टीचर्स से भी बात करेंगे. इसके लिए चयन समिति निर्धारित एक्टिविटीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं उनके अभिभावक और अध्यापकों को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित करेगी.
बता दें कि अगर आप भी प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में जुड़कर प्रधानमंत्री से संवाद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आगामी 14 मार्च तक www.mygov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके तहत पंजीकरण के लिए यदि आप छात्र हैं तो आपके लिए छह अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज इस वेबसाइट पर पीएमओ की ओर से निर्धारित की गई हैं. वहीं, यदि आप अभिभावक हैं तो आपके लिए दो तरह की एक्टिविटीज हैं. वहीं, यदि आप एक अध्यापक हैं तो आपके लिए एक एक्टिविटी निर्धारित की गई है.
ऐसे में इन सभी एक्टिविटीज में से किसी एक एक्टिविटी को ऑनलाइन पूरा कर आप प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
पढ़ें- डोईवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, चमोली आपदा में मारे गए लोगों की आत्म शांति यज्ञ में लिया हिस्सा
ईटीवी भारत से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि मार्च माह के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' के माध्यम से देश भर के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों और अध्यापकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने जा रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगामी 14 मार्च तक जारी रहेगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के 2000 छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित किया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूर के परिवार को नेहा कक्कड़ ने ₹ 3 लाख दिए
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अब तक प्रदेश भर से 1444 छात्र-छात्राएं, 1012 अभिभावक और 735 अध्यापक अपना पंजीकरण कर चुके हैं. वहीं, पंजीकरण की प्रक्रिया 14 मार्च तक जारी रहेगी. ऐसे में पंजीकरण पूरा होने के बाद एनसीईआरटी की चयन समिति निर्धारित एक्टिविटीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं, उनके अभिभावक और अध्यापकों को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित करेंगे.