ETV Bharat / state

ऋषिकेश: रामपुर तिराहे तक रेड राइडर्स क्लब की साइकिल रैली, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

रेड राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश रामपुर तिराहा गोली कांड की 27वीं बरसी के मौके पर ऋषिकेश से रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली निकालेगा. 6 घंटे में 115 किलोमीटर लंबा सफर पूरा कर रामपुर तिराहा पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.

Red Riders Cycle Club Rishikesh
Red Riders Cycle Club Rishikesh
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:15 PM IST

ऋषिकेष: गांधी जयंती और रामपुर तिराहा गोली कांड की 27वीं बरसी के मौके पर रेड राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश से रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली निकालेगा, जहां उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

साइकिल राइडर जयेंद्र रमोला ने बताया कि कल सुबह (2 अक्टूबर) 4 बजे यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. 6 घंटे में 115 किलोमीटर लंबा सफर पूरा कर रामपुर तिराहा पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. यात्रा के दौरान गुरुकुल कांगड़ी, रुड़की और अन्य दो स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम स्थानीय लोगों की ओर से रखा गया है. 21 लोगों की टीम अभी तक रैली में जाने के लिए तैयार हो चुकी है. इसमें अधिक से अधिक लोग जाए इसके लिए भी वह प्रयास कर रहे हैं.

रामपुर तिराहे तक रेड राइडर्स क्लब निकालेगा साइकिल रैली.

बताया किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए डॉक्टरों की टीम साथ में रहेगी. मेडिकल उपकरण एंबुलेंस और पायलट गाड़ी आगे चलती रहेगी. 17, अगस्त 2020 को रेड राइडर्स साइकिल क्लब की शुरुआत की गई थी.

पढ़ें- रक्षा मंत्री ने किया 'गढ़वाली' की प्रतिमा का अनावरण, देवभूमि को बताया 'वीरभूमि और तपोभूमि'

बता दें, अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहे पर पुलिस ने 24 राउंड फायरिंग कर दी थी. इस दौरान 7 आंदोलनकारियों को मौत हो गई थी, जबकि 17 आंदोलनकारी घायल हुए थे, तब से हर साल 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा कांड की बरसी मनाई जाती है.

ऋषिकेष: गांधी जयंती और रामपुर तिराहा गोली कांड की 27वीं बरसी के मौके पर रेड राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश से रामपुर तिराहे तक साइकिल रैली निकालेगा, जहां उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

साइकिल राइडर जयेंद्र रमोला ने बताया कि कल सुबह (2 अक्टूबर) 4 बजे यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. 6 घंटे में 115 किलोमीटर लंबा सफर पूरा कर रामपुर तिराहा पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. यात्रा के दौरान गुरुकुल कांगड़ी, रुड़की और अन्य दो स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम स्थानीय लोगों की ओर से रखा गया है. 21 लोगों की टीम अभी तक रैली में जाने के लिए तैयार हो चुकी है. इसमें अधिक से अधिक लोग जाए इसके लिए भी वह प्रयास कर रहे हैं.

रामपुर तिराहे तक रेड राइडर्स क्लब निकालेगा साइकिल रैली.

बताया किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए डॉक्टरों की टीम साथ में रहेगी. मेडिकल उपकरण एंबुलेंस और पायलट गाड़ी आगे चलती रहेगी. 17, अगस्त 2020 को रेड राइडर्स साइकिल क्लब की शुरुआत की गई थी.

पढ़ें- रक्षा मंत्री ने किया 'गढ़वाली' की प्रतिमा का अनावरण, देवभूमि को बताया 'वीरभूमि और तपोभूमि'

बता दें, अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहे पर पुलिस ने 24 राउंड फायरिंग कर दी थी. इस दौरान 7 आंदोलनकारियों को मौत हो गई थी, जबकि 17 आंदोलनकारी घायल हुए थे, तब से हर साल 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा कांड की बरसी मनाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.