देहरादून: उत्तराखंड के चुनावी माहौल में मौसम ने खलल डाल रखा है. उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज मौसम विभाग ने राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 2500 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की पूर्वानुमान है.
रेड अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने का पूर्वानुमान है. इसके लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान मुताबिक नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 12°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं.
बता दें कि बीते दिन पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आज से जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. साथ ही हल्द्वानी को छोड़कर जिले की सभी 5 विधानसभाओं में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान को स्थगित कर दिया है.
पढ़ें- बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल समेत 6 बड़े नेताओं को किया निष्कासित
वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित सम्पूर्ण ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार देर रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है. इससे पूरी गंगा व यमुना घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मसूरी पहुंचे सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आसमान से गिरते बर्फ के फाहें देखकर उनका रोमांच दोगुना हो गया है. वहीं, बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है.