देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत हाईकोर्ट के अधीन 329 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं, आयोग के अनुसार जो अभ्यर्थियों पहले अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. वह 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
आयोग ने हाईकोर्ट के अधीन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तराखंड के जो भी अभ्यर्थी पहले अपना पंजीकरण कर चुके है, वो 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका पा सकते हैं और जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वो पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाएं और फिर इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करें.
यहां करें रजिस्ट्रेशन और आवेदन
आपके आसपास मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर से आप पंजीकरण और इन भर्तियों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर को रजिस्ट्रेशन और आवेदन के लिए अधिकृत किया गया है. आयोग द्वारा चार करोड़ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. यह टोल फ्री नंबर 6399990138, 6399990139, 6399990140, 6399990141 हैं.
इन पदों पर निकली भर्ती
कनिष्ठ सहायक(दीवानी न्यायालय)- 268 पद
कनिष्ठ सहायक(कुटुंब न्यायालय)- 20 पद
आशुलिपिक(दीवानी न्यायालय)- 30 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-1
वैयक्तिक सहायक (कुटुंब न्यायालय) - 11 पद
कुल पद -329
ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.