ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के कार्य में मिली धांधली, एई और जेई से वसूली के आदेश, EE बचे - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

साल 2014 में हल्द्वानी के ईसाई नगर में एक सिंचाई गूल 16.49 लाख की लागत से स्वीकृत हुई थी. उस पर कार्य तो पूर्ण किया गया, लेकिन उसके बाद शिकायत सामने आई कि योजना का निर्माण उसके चयनित स्थान से करीब 500 मीटर की दूरी पर किया गया है. विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई. ऐसे में शासन ने इस मामले में बड़ी लापरवाही मानते हुए योजना से संबंधित सहायक और जूनियर इंजीनियर को दोषी पाया.

work of Irrigation Department
सिंचाई विभाग के कार्य में धांधली.
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:19 PM IST

देहरादून: भले ही उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस और ईमानदारी की बात करती हो, लेकिन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर कुछ ठेकेदार जनहित में प्रयोग होने वाली धनराशि का दुरुपयोग करते हैं. इसका उदाहरण देखने को मिला प्रदेश के हल्द्वानी शहर में. यहां योजना के तहत निर्माण तो किया गया, लेकिन वह निर्माण स्वीकृत स्थान से पांच सौ मीटर की दूरी पर किया गया. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने लघु सिंचाई विभाग से की. ऐसे में शासन की ओर से इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले एई और जेई से आठ लाख रुपये की रिकवरी के आदेश हुए हैं.

उत्तराखंड लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि साल 2014 में हल्द्वानी के ईसाई नगर में एक सिंचाई गूल 16.49 लाख की लागत से स्वीकृत हुई थी, जिस पर कार्य तो पूर्ण किया गया, लेकिन उसके बाद शिकायत सामने आई कि योजना के तहत निर्माण उसके चयनित स्थान से करीब 500 मीटर की दूरी पर किया गया है. विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई. ऐसे में शासन ने इस मामले में बड़ी लापरवाही को मानते हुए योजना से संबंधित सहायक और जूनियर इंजीनियर को मामले में दोषी पाया.

पढ़ें- प्री मॉनसून की बारिश ने खोली दून नगर निगम की पोल, डूब गई पार्किंग में खड़ी कार

तिवारी ने बताया कि इस योजना में करीब 8 लाख का भुगतान किया गया था, हालांकि यह कहना गलत होगा कि योजना के तहत निर्माण नहीं हुआ. लेकिन योजना अपने चयनित स्थान से 500 मीटर दूरी पर बनाई गई थी. जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों की गलती मानी गई है. इसलिए अब योजना से जुड़े सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से भुगतान हुए 8 लाख की धनराशि के रिकवरी के आदेश शासन की ओर से किए गए हैं. ऐसे में इस जांच में एक सवाल यह उठता है कि योजना के अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

देहरादून: भले ही उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस और ईमानदारी की बात करती हो, लेकिन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर कुछ ठेकेदार जनहित में प्रयोग होने वाली धनराशि का दुरुपयोग करते हैं. इसका उदाहरण देखने को मिला प्रदेश के हल्द्वानी शहर में. यहां योजना के तहत निर्माण तो किया गया, लेकिन वह निर्माण स्वीकृत स्थान से पांच सौ मीटर की दूरी पर किया गया. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने लघु सिंचाई विभाग से की. ऐसे में शासन की ओर से इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले एई और जेई से आठ लाख रुपये की रिकवरी के आदेश हुए हैं.

उत्तराखंड लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि साल 2014 में हल्द्वानी के ईसाई नगर में एक सिंचाई गूल 16.49 लाख की लागत से स्वीकृत हुई थी, जिस पर कार्य तो पूर्ण किया गया, लेकिन उसके बाद शिकायत सामने आई कि योजना के तहत निर्माण उसके चयनित स्थान से करीब 500 मीटर की दूरी पर किया गया है. विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी गई. ऐसे में शासन ने इस मामले में बड़ी लापरवाही को मानते हुए योजना से संबंधित सहायक और जूनियर इंजीनियर को मामले में दोषी पाया.

पढ़ें- प्री मॉनसून की बारिश ने खोली दून नगर निगम की पोल, डूब गई पार्किंग में खड़ी कार

तिवारी ने बताया कि इस योजना में करीब 8 लाख का भुगतान किया गया था, हालांकि यह कहना गलत होगा कि योजना के तहत निर्माण नहीं हुआ. लेकिन योजना अपने चयनित स्थान से 500 मीटर दूरी पर बनाई गई थी. जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों की गलती मानी गई है. इसलिए अब योजना से जुड़े सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से भुगतान हुए 8 लाख की धनराशि के रिकवरी के आदेश शासन की ओर से किए गए हैं. ऐसे में इस जांच में एक सवाल यह उठता है कि योजना के अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.