देहरादूनः केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इतना ही नहीं यह पहला मौका है जब केदारनाथ धाम में 8.5 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुचे हैं. वहीं, अभी चारधाम यात्रा में करीब डेढ़ महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद इस साल केदारनाथ धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ऐतिहासिक होगी.
बता दें 2013 की आपदा के बाद से चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साल दर साल में इजाफा हो रहा है. हालांकि, मॉनसून में चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गयी थी. लेकिन जैसे-जैसे मॉनसून का सीजन खत्म हो रहा है. वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इस सीजन में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आने वाले यात्रियों की संख्या के पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
वर्षवार केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या
- साल 2015 में 1,54,385 यात्रियों ने किया था बाबा केदार के दर्शन.
- साल 2016 में 3,09,764 यात्रियों ने किया था बाबा केदार के दर्शन.
- साल 2017 में 4,71,235 यात्रियों ने किया था बाबा केदार के दर्शन.
- साल 2018 में 7,31,991 यात्रियों ने किया था बाबा केदार के दर्शन.
ये भी पढ़ेंःशराब फैक्ट्री के खिलाफ साधु संतों का अनशन, 13वें दिन नदी में खड़े होकर किया मंत्र जाप
इस मामले में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि मॉनसून के समय में केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी रहती है. लेकिन अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और हवाई सेवा के जरिये भी भारी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शन करने आ रहे हैं. वहीं, अभी तक इस सीजन में 8,53,762 यात्री कर बाब केदार के दर्शन कर चुके हैं.