मसूरी: माल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए एमडीडीए करीब 6 करोड़ 77 लाख की लागत से पुनर्निर्माण कार्य कर रहा है. जिसका कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिलान्यास किया. माल रोड पर सौंदर्यीकरण के साथ ही पुनर्निर्माण का काम किया जाना है. जिसकी शुरुआत हो गई है. शिलान्यास समारोह कार्यक्रम मसूरी माल रोड के गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास आयोजित किया गया.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, गढ़वाल जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लोग आपस में सामंजस्य स्थापित कर माल रोड के पुनर्निर्माण कार्य करेंगे. उन्होंने कहा माल रोड को भविष्य में दोबारा न खोदा जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा.
पढे़ं- मसूरी के माल रोड पर बहने लगी सीवर की गंदगी, लोगों को हुई परेशानी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया एमडीडीए 6 करोड़ 77 लाख की लागत से माल रोड के पुनर्निर्माण कर रहा है. लोक निर्माण विभाग भी इस काम में सहयोग करेगा. उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने मसूरी भाजपा मंडल के महामंत्री कुशाल राणा को समय-समय पर कार्यों की माॅनिटरिंग कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए गए. गणेश जोशी ने कहा वे मसूरी के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा अप्रैल के अंत तक माल रोड को दोबारा से बनाकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.
पढे़ं- मसूरी मालरोड के सौंदर्यीकरण में आड़े आ रहे जल निगम पर बरसे SDM, तेज काम करने को कहा
गणेश जोशी ने कहा मसूरी के पास जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और आसपास के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 23 करोड़ की लागत से निर्माण का कार्य किये गये हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गये हैं. वहीं, सुवाखोली में बिजली घर का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति को सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा. उन्होंने कहा माल रोड के अंडरग्राउंड तारों को किए जाने का तीसरे चरण का काम भी शुरू किया जाए, जिसको लेकर जल्द पैसा रिलीज किया जाएगा.