देहरादून: देशभर में 8 अक्टूबर को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. राजधानी देहरादून में भी मगंलवार शाम को रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत परेड ग्राउड में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. साथ ही अयोध्या में जल्द ही राम जन्मभूमि बनने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि रावण अधर्म का प्रतीक है और भगवान राम धर्म के प्रतीक हैं. विजयादशमी के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर देखा जाता है. भगवान श्रीराम ने मर्यादा स्थापित की थी. इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है. यह पर्व हमें मर्यादाओं पर जीने की प्रेरणा देता है और अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित करता है.
पढ़ें- 'कलयुगी रावण' की नई चाल, अब राम को नहीं, पर्यावरण को पहुंचा रहा नुकसान
राम जन्मभूमि मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि अभी कोर्ट का निर्णय आने वाला है. सभी को कोर्ट का निर्णय मानना चाहिए. सालों से ये विवाद का विषय बना हुआ है, लेकिन अब हमें विश्वास है कि राम जन्मभूमि पर राम का भव्य मंदिर बनेगा.