देहरादूनः उत्तराखंड में हिमाचल का विकास मॉडल लाने के लिए राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने पार्टी का पहला प्रत्याशी पुरोला से रामप्रसाद विशाल को घोषित किया है. इस दौरान पार्टी का उत्तराखंड विजन भी लॉन्च किया गया है. पार्टी ने अपने विजन में हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू-कानून जैसे कई विकासशील वादे किए हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी किस्मत आजमाने के लिए राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर गई है. पार्टी ने उत्तरकाशी के पुरोला से रामप्रसाद विशाल को उम्मीदवार घोषित किया है. इस दौरान उन्होंने अपने विजन में हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लाने, भूमि कटाव संबंधित क्षेत्रों में बसे गांवों को सुरक्षित जगहों पर विस्थापित करने, उत्तर प्रदेश के समय निर्मित व निर्माणाधीन प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित टिहरी जल विद्युत परियोजना आदि के स्वामित्व का अधिकार उत्तराखंड को दिए जाने की बात रखी है.
ये भी पढ़ेंः हरक को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने दी नसीहत, बोले- पर्यटकों से सावधान
इसके अलावा 2300 से अधिक खाली हुए गांवों को आधुनिक बागवानी के तहत 5 साल के अंदर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, ताकि पलायन को रोका जा सके. वहीं, 5 साल के अंदर 1 लाख लोगों को रोजगार दिया जाना पार्टी के विजन में शामिल किया गया है. वहीं, पार्टी के प्रतिनिधियों का कहना है कि आज युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और हमने इसी के तहत एक युवाओं को प्रत्याशी घोषित किया है.