ETV Bharat / state

Leopard Rani: क्या 'अली' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी देहरादून की 'रानी', पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केंद्र

देहरादून चिड़ियाघर में मादा तेंदुआ रानी इन दिनों काफी चर्चाओं में है. क्योंकि रानी सबसे उम्रदराज तेंदुआ अली का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. रानी अपने 24वें बंसत में प्रवेश कर चुकी है और पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं, देहरादून जू आने वाले पर्यटकों के लिए रानी आकर्षण का केंद्र है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:27 PM IST

क्या 'अली' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी देहरादून की 'रानी'

देहरादून: देश मे सबसे ज्यादा उम्रदराज तेंदुए का रिकॉर्ड अली के नाम है. हालांकि, अली की पिछले साल 2022 में मौत हो गई थी. ऐसे में अब देहरादून की रानी से इस रिकॉर्ड को तोड़े जाने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि रानी 23वें बसंत को देखने जा रही है और अब तक पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय है. देहरादून चिड़ियाघर की मादा तेंदुआ रानी को लेकर देखिये स्पेशल रिपोर्ट.

देहरादून का चिड़ियाघर यहां के विभिन्न पर्यटक स्थलों में सबसे महत्वपूर्ण है. सालाना लाखों पर्यटक देहरादून चिड़ियाघर पहुंचकर वन्यजीवन को करीब से देखते हैं. यहां आने वाले लोगों के लिए रानी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चिड़ियाघर में रानी एक मात्र हिंसक शिकारी वन्यजीव है.

वैसे रानी इन दिनों इसलिए भी चर्चाओं में है, क्योंकि वह अपने 22 बसंत पूरे कर 23वें वर्ष की तरफ बढ़ रही है. जबकि सामान्य रूप से गुलदार की उम्र 15 से 16 साल ही मानी जाती है. इस प्रजाति के वन्य जीव को लेकर उम्र के लिहाज से रानी 7 साल अधिक जीवन जी रही है. वैसे रानी के लिए चिड़ियाघर ही उसका असली आशियाना है. क्योंकि महज 3 माह की उम्र में ही रानी को देहरादून चिड़ियाघर लाया गया था.

दरअसल रानी को वन विभाग ने लैंसडाउन प्रभाग से रेस्क्यू किया था. हुआ यह था कि वन विभाग के कर्मी लैंसडाउन प्रभाग में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें महज 3 महीने के गुलदार का बच्चा घूमता हुआ दिखाई दिया. शायद रानी अपनी मां से बिछड़ गई थी. यह देख कर वन विभाग के कर्मियों ने अपने अफसर को सूचित किया और उसके बाद रानी को छोटी उम्र में ही यहां से रेस्क्यू कर देहरादून चिड़ियाघर भेजने का फैसला लिया गया. तभी से रानी चिड़िया घर की शान और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी है.
ये भी पढ़ें: Russia and Ukarine War: युद्ध समाप्ति के लिए रूसी नागरिकों ने किया यज्ञ, हरिद्वार में मां गंगा से की प्रार्थना

वैसे तो चिड़ियाघर में कई प्रजाति की बर्ड, सांप, मछली, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुवे शतुरमुर्ग, बाज, कीवी, उल्लू, हिरन, बारहसिंघा और साम्भर मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग रानी को देखना ही पसंद करते हैं. कम उम्र में ही रानी चिड़ियाघर में आ गई. लिहाजा उसने कभी कोई शिकार नहीं किया, लेकिन शिकारी वन्यजीव की तरह उसका बाड़े के अंदर विचरण करना और एक शानदार शारारिक ढांचा लोगों को अपनी ओर खींचता है. शिमला से आए पर्यटक ने भी चिड़ियाघर में मौजूद तमाम स्पीशीज के बारे में बताते हुए कहा इन सब में रानी को देखना अपने आप में शानदार अनुभव है.

रानी 22 साल पूरे कर चुकी है और 23 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. वन विभाग के अफसर बताते हैं कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसकी एक्टिविटी भी बेहद ज्यादा है. लिहाजा सबसे उम्रदराज गुलदार का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद रानी से की जा सकती है. बता दें कि फिलहाल सबसे ज्यादा उम्रदराज तेंदुए का रिकॉर्ड अली के नाम है. अली कानपुर चिड़ियाघर में था और 2022 में ही उसकी मौत हो गई थी. अली ने 24 वर्ष पूरे करते हुए 25 साल में प्रवेश किया था. बीमार होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी.

इससे पहले यह रिकॉर्ड नंदनवन की देवी के नाम था. छत्तीसगढ़ की देवी की मृत्यु 24 वर्ष की उम्र में 2016 में हुई थी. अब रानी उसी उम्र की तरफ बढ़ रही है. रानी को चिड़ियाघर के कर्मचारियों का भी खास आकर्षण मिलता है. हालांकि, पिछले कुछ वर्ष पहले ही रानी अपने एक साथी राजा को खो चुकी है. जो उसके साथ उसके बारे में रेस्क्यू कर लाया गया था. रानी की सेवा और उसकी पूरी देखभाल भगत करते हैं. भगत बताते हैं कि उनकी पूरी कोशिश है कि रानी को किसी तरह की दिक्कत ना हो और वह अपना जीवन अधिक से अधिक जीए. उन्होंने कहा वो अगले वर्ष रिटायर हो रहे हैं. वह उम्मीद करते हैं कि रानी जिस तरह स्वस्थ है, उससे वह और लंबा जीवन पाए.

क्या 'अली' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी देहरादून की 'रानी'

देहरादून: देश मे सबसे ज्यादा उम्रदराज तेंदुए का रिकॉर्ड अली के नाम है. हालांकि, अली की पिछले साल 2022 में मौत हो गई थी. ऐसे में अब देहरादून की रानी से इस रिकॉर्ड को तोड़े जाने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि रानी 23वें बसंत को देखने जा रही है और अब तक पूरी तरह से स्वस्थ और सक्रिय है. देहरादून चिड़ियाघर की मादा तेंदुआ रानी को लेकर देखिये स्पेशल रिपोर्ट.

देहरादून का चिड़ियाघर यहां के विभिन्न पर्यटक स्थलों में सबसे महत्वपूर्ण है. सालाना लाखों पर्यटक देहरादून चिड़ियाघर पहुंचकर वन्यजीवन को करीब से देखते हैं. यहां आने वाले लोगों के लिए रानी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चिड़ियाघर में रानी एक मात्र हिंसक शिकारी वन्यजीव है.

वैसे रानी इन दिनों इसलिए भी चर्चाओं में है, क्योंकि वह अपने 22 बसंत पूरे कर 23वें वर्ष की तरफ बढ़ रही है. जबकि सामान्य रूप से गुलदार की उम्र 15 से 16 साल ही मानी जाती है. इस प्रजाति के वन्य जीव को लेकर उम्र के लिहाज से रानी 7 साल अधिक जीवन जी रही है. वैसे रानी के लिए चिड़ियाघर ही उसका असली आशियाना है. क्योंकि महज 3 माह की उम्र में ही रानी को देहरादून चिड़ियाघर लाया गया था.

दरअसल रानी को वन विभाग ने लैंसडाउन प्रभाग से रेस्क्यू किया था. हुआ यह था कि वन विभाग के कर्मी लैंसडाउन प्रभाग में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें महज 3 महीने के गुलदार का बच्चा घूमता हुआ दिखाई दिया. शायद रानी अपनी मां से बिछड़ गई थी. यह देख कर वन विभाग के कर्मियों ने अपने अफसर को सूचित किया और उसके बाद रानी को छोटी उम्र में ही यहां से रेस्क्यू कर देहरादून चिड़ियाघर भेजने का फैसला लिया गया. तभी से रानी चिड़िया घर की शान और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी है.
ये भी पढ़ें: Russia and Ukarine War: युद्ध समाप्ति के लिए रूसी नागरिकों ने किया यज्ञ, हरिद्वार में मां गंगा से की प्रार्थना

वैसे तो चिड़ियाघर में कई प्रजाति की बर्ड, सांप, मछली, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुवे शतुरमुर्ग, बाज, कीवी, उल्लू, हिरन, बारहसिंघा और साम्भर मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग रानी को देखना ही पसंद करते हैं. कम उम्र में ही रानी चिड़ियाघर में आ गई. लिहाजा उसने कभी कोई शिकार नहीं किया, लेकिन शिकारी वन्यजीव की तरह उसका बाड़े के अंदर विचरण करना और एक शानदार शारारिक ढांचा लोगों को अपनी ओर खींचता है. शिमला से आए पर्यटक ने भी चिड़ियाघर में मौजूद तमाम स्पीशीज के बारे में बताते हुए कहा इन सब में रानी को देखना अपने आप में शानदार अनुभव है.

रानी 22 साल पूरे कर चुकी है और 23 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. वन विभाग के अफसर बताते हैं कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसकी एक्टिविटी भी बेहद ज्यादा है. लिहाजा सबसे उम्रदराज गुलदार का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद रानी से की जा सकती है. बता दें कि फिलहाल सबसे ज्यादा उम्रदराज तेंदुए का रिकॉर्ड अली के नाम है. अली कानपुर चिड़ियाघर में था और 2022 में ही उसकी मौत हो गई थी. अली ने 24 वर्ष पूरे करते हुए 25 साल में प्रवेश किया था. बीमार होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी.

इससे पहले यह रिकॉर्ड नंदनवन की देवी के नाम था. छत्तीसगढ़ की देवी की मृत्यु 24 वर्ष की उम्र में 2016 में हुई थी. अब रानी उसी उम्र की तरफ बढ़ रही है. रानी को चिड़ियाघर के कर्मचारियों का भी खास आकर्षण मिलता है. हालांकि, पिछले कुछ वर्ष पहले ही रानी अपने एक साथी राजा को खो चुकी है. जो उसके साथ उसके बारे में रेस्क्यू कर लाया गया था. रानी की सेवा और उसकी पूरी देखभाल भगत करते हैं. भगत बताते हैं कि उनकी पूरी कोशिश है कि रानी को किसी तरह की दिक्कत ना हो और वह अपना जीवन अधिक से अधिक जीए. उन्होंने कहा वो अगले वर्ष रिटायर हो रहे हैं. वह उम्मीद करते हैं कि रानी जिस तरह स्वस्थ है, उससे वह और लंबा जीवन पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.