ऋषिकेश: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. सुरक्षा के दृष्टिगत राज्यों में सैंपलिंग के अलावा कई पुख्ता इंतजाम सरकार के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में ऋषिकेश की बड़ी सब्जी मंडी में भी सुरक्षा के दृष्टिगत सैंपलिंग शुरू कर दी गई है.
बता दें, मंडी में शनिवार को देहरादून से आई मेडिकल टीम ने मंडी कर्मचारी और बाहरी राज्यों से आने वाले काश्तकारों की रैंडम सैंपलिंग की. मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने बताया कि मंडी में रोज बाहरी राज्यों से काश्तकार अपनी फसल का विक्रय करने आते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति का रैंडम सैंपलिंग होना अत्यंत आवश्यक है.
पढ़े- लॉकडाउन के कारण मदर गार्डन ऑफ 'लीची' में फंसी देहरादून की 'मिठास', देश-दुनिया को है इंतजार
इसके अलावा मंडी कर्मचारियों की भी सैंपलिंग किया जाना आवश्यक है. उनके आग्रह पर सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून से मेडिकल टीम को भिजवाया है. जिसके तहत सभी की सैंपलिंग की जा रही है.