देहरादून: सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे मेहरबान सिंह बिष्ट को हटाकर आईएएस रणबीर सिंह चौहान को सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. मंगलवार को इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए थे. जिसके बाद आईएएस रणबीर सिंह चौहान ने बुधवार को सूचना महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल ली है. परिवहन निगम और एमडीडीए जैसी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे रणवीर सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
वहीं, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के बाद महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार जो जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती है या फिर जो पॉलिसी बनाई जाती है उसकी सही सूचना जनता तक पहुंचाया जा सके ताकि सरकार की मेहनत का लाभ आम जनता उठा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और मीडिया के बीच परस्पर संवाद रखा जाएगा, ताकि जनता के बीच सरकार की बात को पहुंचाया जा सके.
पढ़ें- श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के साधु-संत पहुंचे बादशाहपुर, MLA ने किया स्वागत
इसके साथ ही मीडिया और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के बीच परस्पर संबंध में स्थापित करने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की कोई न हो.