देहरादून: रमजान का पाक महीना मंगलवार यानी 7 मई से शुरू होगा. रमजान की तैयारियों को लेकर राजधानी देहरादून के बाजारों में भी रौनक साफ देखी जा रही है. खासतौर पर ईनामुल्लाह बिल्डिंग की दुकानें रमजान माह के आगाज को लेकर सज चुकी हैं.
दरअसल, रविवार की शाम को देश में कहीं भी रमजान का चांद नहीं दिखा. ऐसे में आज रात रमजान का चांद दिखने के बाद तराबीह शुरू हो जाएगी और मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा. रमाजान के मौके पर बाजारों में तरह-तरह के खजूर, सेवइयां इत्यादि बेची जा रही हैं.
वहीं, शहर के काजी मौलाना अहमद कासमी ने बताया कि रमजान का महीना इस्लाम धर्म से जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद पाक महीना माना जाता है. यह एक ऐसा महीना है, जिसमें लोग अल्लाह की इबादत और अपने जहन में अल्लाह का खौफ बरकरार रखने के लिए पानी के साथ ही खाने-पीने की सभी वस्तुओं को अगले 30 दिनों के लिए त्याग देते हैं.
उन्होंने बताया कि यह पाक महीना यह संदेश देता है कि जिस तरह से रमजान के पाक महीने में एक व्यक्ति सभी बुराइयों को अल्लाह के खौफ से त्याग देता है. ठीक इसी तरह साल के 11 महीने भी व्यक्ति को इसी तरह बुराइयों से दूर रहना चाहिए.