डोईवाला: मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट के रामनगर डांडा के लोग लगभग 20 सालों से सड़क के अभाव में जी रहे थे. जिसके कारण वे लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे थे. सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, मगर कुछ क्षेत्र वन विभाग में आने के चलते सड़क निर्माण का काम रोकना पड़ा था. आज मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद समस्या का समाधान हो गया है. अब एक बार फिर से सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
ग्रामीण अमित कुकरेती और अशोक तिवाड़ी ने कहा कि ग्रामीण 20 सालों से रामनगर-डांडा सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा था. ग्रामीणों को मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा था. दो विभागों के आपस तालमेल की कमी के कारण सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ था. मगर अब अब ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो गया है.
पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार पांचवीं जीत, आज सिक्किम को हराया, ग्रुप में टॉप पर
वहीं, मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि रामनगर-डांडा के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, अब दोनों विभागों से तालमेल बिठाकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है.