विकासनगरः साहिया में रामलीला उत्सव का आयोजन शनिवार को समाप्त हो गया. इससे पहले लोगों ने शहर भर में भगवान राम और लक्ष्मण की झांकी निकाली. झांकी के दौरान पूरा शहर भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा.
रामलीला के समापन पर निकाली गई झांकी साहिया मंदिर से होते बाजार समाल्टा रोड पहुंची. जिसके बाद झांकी साहिया बाजार के मुख्य गेट से होते हुए रामलीला मैदान पर वापस आई. यहां पहुंचकर भगवान रामचंद्र जी के राज्याभिषेक और जय श्रीराम के जयकारों के साथ रामलीला का समापन किया गया.
ये भी पढ़ेंःअयोध्या का दीपोत्सव: भगवान राम की धरती पर भव्य आयोजन की मनमोहक झलकियां
पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि पांच दिवसीय रामलीला का समापन कर दिया गया है. सभी पात्रों ने उत्सुकता के साथ रामलीला में मुख्य किरदार निभाकर रामलीला की शोभा बढ़ाई.