ETV Bharat / state

राम राज्याभिषेक के साथ हुआ रामलीला का समापन

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:23 PM IST

साहिया में बीते पांच दिनों से चल रही रामलीला का शनिवार को समापन हो गया. इस मौके पर लोगों ने शहर भर में भगवान राम और लक्ष्मण की झांकी निकाली गई. झांकी के दौरान श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा.

रामलीला उत्सव का समापन

विकासनगरः साहिया में रामलीला उत्सव का आयोजन शनिवार को समाप्त हो गया. इससे पहले लोगों ने शहर भर में भगवान राम और लक्ष्मण की झांकी निकाली. झांकी के दौरान पूरा शहर भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा.

रामलीला उत्सव का समापन

रामलीला के समापन पर निकाली गई झांकी साहिया मंदिर से होते बाजार समाल्टा रोड पहुंची. जिसके बाद झांकी साहिया बाजार के मुख्य गेट से होते हुए रामलीला मैदान पर वापस आई. यहां पहुंचकर भगवान रामचंद्र जी के राज्याभिषेक और जय श्रीराम के जयकारों के साथ रामलीला का समापन किया गया.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या का दीपोत्सव: भगवान राम की धरती पर भव्य आयोजन की मनमोहक झलकियां

पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि पांच दिवसीय रामलीला का समापन कर दिया गया है. सभी पात्रों ने उत्सुकता के साथ रामलीला में मुख्य किरदार निभाकर रामलीला की शोभा बढ़ाई.

विकासनगरः साहिया में रामलीला उत्सव का आयोजन शनिवार को समाप्त हो गया. इससे पहले लोगों ने शहर भर में भगवान राम और लक्ष्मण की झांकी निकाली. झांकी के दौरान पूरा शहर भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज उठा.

रामलीला उत्सव का समापन

रामलीला के समापन पर निकाली गई झांकी साहिया मंदिर से होते बाजार समाल्टा रोड पहुंची. जिसके बाद झांकी साहिया बाजार के मुख्य गेट से होते हुए रामलीला मैदान पर वापस आई. यहां पहुंचकर भगवान रामचंद्र जी के राज्याभिषेक और जय श्रीराम के जयकारों के साथ रामलीला का समापन किया गया.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या का दीपोत्सव: भगवान राम की धरती पर भव्य आयोजन की मनमोहक झलकियां

पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि पांच दिवसीय रामलीला का समापन कर दिया गया है. सभी पात्रों ने उत्सुकता के साथ रामलीला में मुख्य किरदार निभाकर रामलीला की शोभा बढ़ाई.

Intro:विकासनगर स्वयं है पिछले 5 दिनों से रामलीला का आयोजन विवेता राम ल परिषद द्वारा किया जा रहा था जिसका आज साहिया बाजार में झांकी निकालकर राज्य अभिषेक के साथ समापन हो गया


Body:न्यू एकता रावला परिषद की ओर से सैया में पांच दिवसीय रामलीला का आज झांकी निकाल कर भगवान श्री रामचंद्र जी का राज्यभिषेक के साथ रामलीला का समापन हो गया है 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटे भगवान श्री रामचंद्र जी के साथ लक्ष्मण सीता सहित हनुमान अंगद सुग्रीव विभीषण सहित अयोध्या पहुंचने पर देशवासियों ने रामचंद्र जी के आगमन को लेकर दीप जलाकर प्रकाश पर्व के रूप में दीपावली का आयोजन किया



Conclusion:साहिया में न्यू एक रामलीला परिषद की ओर से रामलीला के समापन पर साहिया मंदिर रामलीला मंच से साहिया बाजार समाल्टा रोड होते हुए मुख्य गेट साहिया बाजार से वापस साहिया मंदिर रामलीला मैदान पर पहुंची जहां पर भगवान श्री रामचंद्र जी का राज्य अभिषेक के साथ ही जय श्रीराम के जयकारों के साथ रामलीला का समापन किया गया पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि पांच दिवसीय रामलीला का समर्थन कर दिया गया है सभी पात्रों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भगवान श्री राम लीला में मुख्य किरदार निभाकर रामलीला की शोभा बढ़ाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.