ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: श्रेयसी का भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति, निशंक ने दी बेटी को बधाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने महिला दिवस पर अपनी बेटी श्रेयसी निशंक का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही पोस्ट में लिखा कि आज का दिन मेरे लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला दिवस है. आज महिला दिवस पर मेरी बेटी श्रेयसी निशंक की भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है.

Ramesh Pokhriyal Nishank daughter Shreyasi
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:57 PM IST

देहरादून/खटीमा: पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शोसल मीडिया पर अपनी बेटी श्रेयसी निशंक का फोटो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनकी बेटी श्रेयसी को भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति मिला है, जिसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

रमेश पोखरियाल निशंक ने महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड वीर प्रसूता की भूमि है. यहां औसतन प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है. मुझे अपार खुशी है कि मेरी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है. हमारी बेटियां जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज तथा राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं.

उन्होंने लिखा मैं देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करता हूं कि वे सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी करियर के रूप में चुनाव करें और स्वयं को अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें.

वहीं, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी. ज्योति रौतेला ने कहा एक वीडियो प्रतियोगिता की घोषणा की गई है, इसमें 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे के तहत महिलाओं के संघर्ष की कहानी को 3 मिनट के वीडियो में उतारना होगा और उसे दिए गए नंबर पर भेजना होगा.

उन्होंने आगे कहा प्रतियोगिता दो ग्रुपों के लिए है. एक ग्रुप 18 वर्ष से कम, जबकि दूसरा ग्रुप 18 वर्ष से ऊपर का होगा. इस वीडियो में महिलाओं को अपने संघर्ष की कहानी को बताना होगा और जिसका वीडियो चुना जाएगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं अपनी संघर्ष की कहानी को 3 मिनट की वीडियो में उतारेंगी और उसे मोबाइल नंबर 9355418897 पर भेजेंगी. प्रतियोगिता का 8 अप्रैल को सबमिशन होगा. जबकि स्टेट लेवल का प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित

उधर, उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेलड़िया निवासी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीद चंद्रिका प्रसाद की पत्नी वीरांगना रामरती देवी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. देरशाम 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह भंडारी ने कैंप परिसर में उनको शॉल ओढ़ाकर तथा एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया.

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आनंद भंडारी ने बताया कि देश सेवा और सुरक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है. आज महिलाएं अपनी योग्यता से अपने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं. आज हमने महिला दिवस पर सीआरपीएफ के शहीद जवान चंद्रिका प्रसाद की पत्नी वीरांगना रामरती देवी का सम्मान किया है. वहीं, शहीद की पत्नी वीरांगना रामरती ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा सम्मान पाकर काफी खुशी और साहस मिलता है.

देहरादून/खटीमा: पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शोसल मीडिया पर अपनी बेटी श्रेयसी निशंक का फोटो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनकी बेटी श्रेयसी को भारतीय सेना में मेजर पद पर पदोन्नति मिला है, जिसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

रमेश पोखरियाल निशंक ने महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड वीर प्रसूता की भूमि है. यहां औसतन प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है. मुझे अपार खुशी है कि मेरी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है. हमारी बेटियां जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज तथा राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं.

उन्होंने लिखा मैं देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करता हूं कि वे सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी करियर के रूप में चुनाव करें और स्वयं को अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें.

वहीं, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी. ज्योति रौतेला ने कहा एक वीडियो प्रतियोगिता की घोषणा की गई है, इसमें 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे के तहत महिलाओं के संघर्ष की कहानी को 3 मिनट के वीडियो में उतारना होगा और उसे दिए गए नंबर पर भेजना होगा.

उन्होंने आगे कहा प्रतियोगिता दो ग्रुपों के लिए है. एक ग्रुप 18 वर्ष से कम, जबकि दूसरा ग्रुप 18 वर्ष से ऊपर का होगा. इस वीडियो में महिलाओं को अपने संघर्ष की कहानी को बताना होगा और जिसका वीडियो चुना जाएगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं अपनी संघर्ष की कहानी को 3 मिनट की वीडियो में उतारेंगी और उसे मोबाइल नंबर 9355418897 पर भेजेंगी. प्रतियोगिता का 8 अप्रैल को सबमिशन होगा. जबकि स्टेट लेवल का प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित

उधर, उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेलड़िया निवासी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के शहीद चंद्रिका प्रसाद की पत्नी वीरांगना रामरती देवी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. देरशाम 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह भंडारी ने कैंप परिसर में उनको शॉल ओढ़ाकर तथा एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया.

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक आनंद भंडारी ने बताया कि देश सेवा और सुरक्षा के साथ ही हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है. आज महिलाएं अपनी योग्यता से अपने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं. आज हमने महिला दिवस पर सीआरपीएफ के शहीद जवान चंद्रिका प्रसाद की पत्नी वीरांगना रामरती देवी का सम्मान किया है. वहीं, शहीद की पत्नी वीरांगना रामरती ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा सम्मान पाकर काफी खुशी और साहस मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.