ETV Bharat / state

अयोध्या भूमिपूजन: राम रंग में रंगी देवभूमि, दीपों से घर हुये रौशन - देवभूमि में मनाई गई दीपावली

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही एक नए युग की शुरुआत हो गई है. भूमि पूजन को लेकर उत्साह और उल्लास पूरे देश में नजर आ रहा है. उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा.

राम मंदिर भूमि-पूजन
राम मंदिर भूमि-पूजन
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 6:53 PM IST

देहरादून: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर देशभर में उत्साह बना हुआ है. लोग अपने घरों और मंदिरों में दीप जलाकर जश्न मना रहे हैं. कहीं पूजा की गई तो कहीं लोग भजन गाकर श्री राम नाम के जयकारे लगाए. ऐसे ही कुछ नजारा उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में भी देखने के मिल रहा है. पूरी देवभूमि हर्षोउल्लास में डूबी रही.

भगवान राम के रंग में रंगी देवभूमि

देहरादून बीजेपी कार्यालय में धूम

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में महिला मोर्चा की सदस्यों ने रंगोली बनाकर भगवान राम के जयकारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि आज प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता दीपावली मना रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक दिन को दीपावली की तरह मनाएं.

पढ़ें- भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. जब बीजेपी इस आंदोलन को चला रही थी तो कांग्रेस के कुछ नेता उनका उपहास उड़ाया करते थे. आज वही कांग्रेस के नेता इसे ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं और इस पल पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

राम नाम के जयकारों से गूंज उठी केदारपुरी

राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर बाबा केदार में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर केदारनाथ धाम के तीर्थ-पुरोहितों ने बाबा केदार का महाभिषेक किया और प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए. सम्पूर्ण केदारपुरी आज राम नाम के जयकारों से गूंज उठी. केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कहा कि आज केदारनाथ में दीपावली जैसी खुशी मनाई जाएगी.

मसूरी के मंदिरों में किया गया सुंदरकांड का पाठ

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंदिरों में बुधवार को सुंदरकांड के विशेष पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर मसूरी में गुरुद्वारों को भी सजाया गया था. मंदिरों में विशेष पूचा-अर्चना की गई. मसूरी विधायक गणेश जोशी भी सभी मंदिरों में गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी धर्मों के लोग श्री राम के मंदिर को लेकर उत्साहित हैं. सभी भगवान राम की पूजा में मग्न हैं. भगवान राम जल्द ही इस देश को कोरोना से मुक्ति दिलाएंगे.

पौड़ी में भी राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया

अयोध्या के तर्ज पर पौड़ी के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में भी राम मंदिर की भूमि पूजन का आयोजन किया गया. रामलीला समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि रामलीला मैदान में बनने वाला राम मंदिर 22 फीट ऊंचा होगा. जिसके अंदर छह फीट ऊंचे भगवान राम विराजमान होंगे. जिसका शिलान्यास आज विधिवत ढंग से कर दिया गया.

पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी

रामलीला मंच के अध्यक्ष उमा चरण बड़थ्वाल ने बताया कि अयोध्या की तरह पौड़ी में भी भगवान राम मन्दिर की स्थापना की जाएगी. इसकी आधारशिला आज रखी जा चुकी है. इसके मद्देनजर आज रामलीला मैदान में हनुमान ध्वज की स्थापना की गई. साथ ही सूक्ष्म रूप से आरती-हवन कर मंदिर के निर्माण का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है.

डोईवाला: कारसेवकों को किया गया सम्मानित

राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर डोईवाला में स्वाभिमान मंच ने कार्यक्रम आयोजित किया है, जहां कारसेवकों को सम्मानित किया गया. ये वो कारसेवक थे, जिन्होंने राम जन्मभूमि के आंदोलन में अपना योगदान दिया था. इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर लोधी ने कहा कि आज सैकड़ों कारसेवकों के लिए खुशी का दिन है. 500 साल के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. पांच अगस्त का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.

काशीपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

बुधवार को काशीपुर भी भगवान राम के रंग में रंगी नजर आई. कई हिंदू संगठनों ने शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के सामने दीप प्रज्वलित किया और शहर में जगह-जगह मिठाई बांटी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी ने कहा कि सालों के संघर्ष के बाद आज खुशी का दिन आया है. आज की रात दीपावली की तरह मनाई जाएगी.

सोमेश्वर: हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ

इस मौके पर हिंदू संगठनों ने सोमेश्वर के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ किया. इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोगों ने घरों में घी के दिए भी जलाए गये.

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने बांटी मिठाई

हरिद्वार रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मिठाई बांटी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि एक भावनात्मक क्षण भी है क्योंकि 500 साल के बाद भगवान राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, जो नए भारत की नींव होगी.

पढ़ें- पीएम मोदी और बीजेपी के लिए क्यों खास बन रही पांच तारीख? जानें वजह

रुद्रपुर में भी मना जश्न

राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न उधम सिंह नगर में भी देखने को मिला. सुबह से ही शहर के तमाम मंदिरों में पूजा पाठ और शहर में मिष्ठान वितरण किया गया. राजनीतिक दलों के साथ साथ व्यापारी और आम लोगों ने भी एक-दूसरे को राम मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा विधायक राजकुमार ठुकराल ने सब्जी विक्रेताओं के साथ श्रीराम की पूजा की.

हल्द्वानी: भव्य पूजा-पाठ का आयोजन

हल्द्वानी के सभी मंदिरों में इस अवसर भव्य पूजा-पाठ का आयोजन का आयोजन किया गया. कई जगहों पर लोग आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. कई संस्थाओं ने हल्द्वानी को फूल माला और लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया.

रामनगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

रामनगर में भी लोग काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान रानीखेत रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जहां भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष से दीप प्रज्वलित किया गया था. इस दौरान लोगों भगवान श्री राम के साथ वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

चंपावत

चंपावत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई. इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर पांडेय, गिरीश जोशी, मुकेश महराना, सभासद नंदन तड़ागी, सुंदर बोहरा, विधायक प्रतिनिधि रमेश भंडारी, मोहन अधिकारी, कृष्णा जोशी, बसंत तड़ागी, मनमोहन बोहरा, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे.

लक्सर

लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने भी इस मौके पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने कि लांखों हिंदूओं के बलिदान और संघर्ष के बाद ये मौका आया है. भगवान राम का मंदिर पूरे विश्व के अंदर एकता और अखंडता का संदेश देगा.

हरिद्वार में संतों का दीपदान

हरिद्वार में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद संत उत्साहित नजर आ रहे हैं. हरिद्वार में जूना अखाड़ा के साथ-साथ अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने अपने शिष्यों के साथ दीप जलाकर खुशी का इजहार किया है. हरिद्वार में साधु संत भगवान राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. साधु संतों द्वारा भगवान राम के नाम का कीर्तन किया गया और भगवान राम के भजनों पर नृत्य भी किया.

विधायक ने किया राम भवन धर्मशाला का शिलान्यास

राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर लालकुआं के विधायक नवीन दुमका ने हल्दुचौड़ में राम भवन धर्मशाला का शिलान्यास किया. विधायक नवीन दुमका ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जेल भी गए थे. आज राम मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी वजह से उनका सपना साकार हो रहा है.

पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाए दीये

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगवान राम की आरती की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. इस मौके पर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के से 500 साल पुराना सपना साकार हुआ है.

काशीपुर में पौधरोपण कार्यक्रम

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर काशीपुर में अखिल भारतीय खत्री महासभा के सदस्यों द्वारा सड़क के किनारे फूलदार पौधे लगाए गए. इस मौके पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष किए.

टिहरी में हुआ भजन कीर्तन

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में पुरानी टिहरी की विरासत रघुनाथ मंदिर में महिलाओं ने भजन गाकर दीपोत्सव मनाया. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राम पूजन किया और रामभक्तों के बीच मिठाई का वितरण किया.

अल्मोड़ा में कार सेवक की नमो चालीसा

राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी अल्मोड़ा में भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में दिखाई दी. इस अवसर पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा और विधायक रघुनाथ सिंह चौहान सहित राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों ने अल्मोड़ा नगर के ऐतिहासिक रामशिला मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े एक कारसेवक ने अपनी मुराद पूरी होने पर नमो मोदी चालीसा का विमोचन सांसद द्वारा कराया.

ऋषिकेश की रामलीला कमेटी ने दिया दान

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस अवसर पर ऋषिकेश की सबसे पौराणिक रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी ने अपने रंगमंच पर रामचरितमानस (रामायण) के अखंड पाठ का आयोजन किया और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को 1 लाख 11 हजार रुपए का सहयोग देने का निर्णय लिया.

शिक्षा मंत्री ने किया भूमि पूजन

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद गदरपुर के दिनेशपुर दुर्गा मंदिर पुनर्निर्माण की आधारशिला रखा गया. राम मंदिर भूमि पूजन की शुभ मुहूर्त के तर्ज पर भूमि पूजन प्रदेश के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे तथा पूर्व सांसद बलराज पासी और नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने संयुक्त रूप से किया.

देहरादून: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर देशभर में उत्साह बना हुआ है. लोग अपने घरों और मंदिरों में दीप जलाकर जश्न मना रहे हैं. कहीं पूजा की गई तो कहीं लोग भजन गाकर श्री राम नाम के जयकारे लगाए. ऐसे ही कुछ नजारा उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में भी देखने के मिल रहा है. पूरी देवभूमि हर्षोउल्लास में डूबी रही.

भगवान राम के रंग में रंगी देवभूमि

देहरादून बीजेपी कार्यालय में धूम

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में महिला मोर्चा की सदस्यों ने रंगोली बनाकर भगवान राम के जयकारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि आज प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता दीपावली मना रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक दिन को दीपावली की तरह मनाएं.

पढ़ें- भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. जब बीजेपी इस आंदोलन को चला रही थी तो कांग्रेस के कुछ नेता उनका उपहास उड़ाया करते थे. आज वही कांग्रेस के नेता इसे ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं और इस पल पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

राम नाम के जयकारों से गूंज उठी केदारपुरी

राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर बाबा केदार में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर केदारनाथ धाम के तीर्थ-पुरोहितों ने बाबा केदार का महाभिषेक किया और प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए. सम्पूर्ण केदारपुरी आज राम नाम के जयकारों से गूंज उठी. केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कहा कि आज केदारनाथ में दीपावली जैसी खुशी मनाई जाएगी.

मसूरी के मंदिरों में किया गया सुंदरकांड का पाठ

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंदिरों में बुधवार को सुंदरकांड के विशेष पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर मसूरी में गुरुद्वारों को भी सजाया गया था. मंदिरों में विशेष पूचा-अर्चना की गई. मसूरी विधायक गणेश जोशी भी सभी मंदिरों में गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी धर्मों के लोग श्री राम के मंदिर को लेकर उत्साहित हैं. सभी भगवान राम की पूजा में मग्न हैं. भगवान राम जल्द ही इस देश को कोरोना से मुक्ति दिलाएंगे.

पौड़ी में भी राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया

अयोध्या के तर्ज पर पौड़ी के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में भी राम मंदिर की भूमि पूजन का आयोजन किया गया. रामलीला समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि रामलीला मैदान में बनने वाला राम मंदिर 22 फीट ऊंचा होगा. जिसके अंदर छह फीट ऊंचे भगवान राम विराजमान होंगे. जिसका शिलान्यास आज विधिवत ढंग से कर दिया गया.

पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी

रामलीला मंच के अध्यक्ष उमा चरण बड़थ्वाल ने बताया कि अयोध्या की तरह पौड़ी में भी भगवान राम मन्दिर की स्थापना की जाएगी. इसकी आधारशिला आज रखी जा चुकी है. इसके मद्देनजर आज रामलीला मैदान में हनुमान ध्वज की स्थापना की गई. साथ ही सूक्ष्म रूप से आरती-हवन कर मंदिर के निर्माण का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है.

डोईवाला: कारसेवकों को किया गया सम्मानित

राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर डोईवाला में स्वाभिमान मंच ने कार्यक्रम आयोजित किया है, जहां कारसेवकों को सम्मानित किया गया. ये वो कारसेवक थे, जिन्होंने राम जन्मभूमि के आंदोलन में अपना योगदान दिया था. इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर लोधी ने कहा कि आज सैकड़ों कारसेवकों के लिए खुशी का दिन है. 500 साल के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. पांच अगस्त का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.

काशीपुर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

बुधवार को काशीपुर भी भगवान राम के रंग में रंगी नजर आई. कई हिंदू संगठनों ने शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के सामने दीप प्रज्वलित किया और शहर में जगह-जगह मिठाई बांटी. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी ने कहा कि सालों के संघर्ष के बाद आज खुशी का दिन आया है. आज की रात दीपावली की तरह मनाई जाएगी.

सोमेश्वर: हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ

इस मौके पर हिंदू संगठनों ने सोमेश्वर के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ किया. इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कई लोगों ने घरों में घी के दिए भी जलाए गये.

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने बांटी मिठाई

हरिद्वार रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मिठाई बांटी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि एक भावनात्मक क्षण भी है क्योंकि 500 साल के बाद भगवान राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, जो नए भारत की नींव होगी.

पढ़ें- पीएम मोदी और बीजेपी के लिए क्यों खास बन रही पांच तारीख? जानें वजह

रुद्रपुर में भी मना जश्न

राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न उधम सिंह नगर में भी देखने को मिला. सुबह से ही शहर के तमाम मंदिरों में पूजा पाठ और शहर में मिष्ठान वितरण किया गया. राजनीतिक दलों के साथ साथ व्यापारी और आम लोगों ने भी एक-दूसरे को राम मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा विधायक राजकुमार ठुकराल ने सब्जी विक्रेताओं के साथ श्रीराम की पूजा की.

हल्द्वानी: भव्य पूजा-पाठ का आयोजन

हल्द्वानी के सभी मंदिरों में इस अवसर भव्य पूजा-पाठ का आयोजन का आयोजन किया गया. कई जगहों पर लोग आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. कई संस्थाओं ने हल्द्वानी को फूल माला और लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया.

रामनगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

रामनगर में भी लोग काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान रानीखेत रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जहां भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष से दीप प्रज्वलित किया गया था. इस दौरान लोगों भगवान श्री राम के साथ वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

चंपावत

चंपावत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई. इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर पांडेय, गिरीश जोशी, मुकेश महराना, सभासद नंदन तड़ागी, सुंदर बोहरा, विधायक प्रतिनिधि रमेश भंडारी, मोहन अधिकारी, कृष्णा जोशी, बसंत तड़ागी, मनमोहन बोहरा, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे.

लक्सर

लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने भी इस मौके पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने कि लांखों हिंदूओं के बलिदान और संघर्ष के बाद ये मौका आया है. भगवान राम का मंदिर पूरे विश्व के अंदर एकता और अखंडता का संदेश देगा.

हरिद्वार में संतों का दीपदान

हरिद्वार में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद संत उत्साहित नजर आ रहे हैं. हरिद्वार में जूना अखाड़ा के साथ-साथ अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने अपने शिष्यों के साथ दीप जलाकर खुशी का इजहार किया है. हरिद्वार में साधु संत भगवान राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. साधु संतों द्वारा भगवान राम के नाम का कीर्तन किया गया और भगवान राम के भजनों पर नृत्य भी किया.

विधायक ने किया राम भवन धर्मशाला का शिलान्यास

राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर लालकुआं के विधायक नवीन दुमका ने हल्दुचौड़ में राम भवन धर्मशाला का शिलान्यास किया. विधायक नवीन दुमका ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जेल भी गए थे. आज राम मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी वजह से उनका सपना साकार हो रहा है.

पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाए दीये

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर पिथौरागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगवान राम की आरती की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. इस मौके पर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के से 500 साल पुराना सपना साकार हुआ है.

काशीपुर में पौधरोपण कार्यक्रम

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर काशीपुर में अखिल भारतीय खत्री महासभा के सदस्यों द्वारा सड़क के किनारे फूलदार पौधे लगाए गए. इस मौके पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष किए.

टिहरी में हुआ भजन कीर्तन

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में पुरानी टिहरी की विरासत रघुनाथ मंदिर में महिलाओं ने भजन गाकर दीपोत्सव मनाया. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राम पूजन किया और रामभक्तों के बीच मिठाई का वितरण किया.

अल्मोड़ा में कार सेवक की नमो चालीसा

राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी अल्मोड़ा में भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में दिखाई दी. इस अवसर पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा और विधायक रघुनाथ सिंह चौहान सहित राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों ने अल्मोड़ा नगर के ऐतिहासिक रामशिला मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े एक कारसेवक ने अपनी मुराद पूरी होने पर नमो मोदी चालीसा का विमोचन सांसद द्वारा कराया.

ऋषिकेश की रामलीला कमेटी ने दिया दान

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस अवसर पर ऋषिकेश की सबसे पौराणिक रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी ने अपने रंगमंच पर रामचरितमानस (रामायण) के अखंड पाठ का आयोजन किया और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को 1 लाख 11 हजार रुपए का सहयोग देने का निर्णय लिया.

शिक्षा मंत्री ने किया भूमि पूजन

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद गदरपुर के दिनेशपुर दुर्गा मंदिर पुनर्निर्माण की आधारशिला रखा गया. राम मंदिर भूमि पूजन की शुभ मुहूर्त के तर्ज पर भूमि पूजन प्रदेश के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे तथा पूर्व सांसद बलराज पासी और नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने संयुक्त रूप से किया.

Last Updated : Aug 9, 2020, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.