ETV Bharat / state

Mussoorie: तिब्बत के 64वें राष्ट्र विद्रोह दिवस पर तिब्बतियों ने निकाली रैली

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 4:48 PM IST

मसूरी में तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर मसूरी में तिब्बतन महिला एसोसिएशन ने रैली निकाली. जिसमें चीन के विरोध में नारे लगाये गये.

Mussoorie Tibetans
तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की वर्षगांठ

मसूरी: आज तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की 64वीं वर्षगांठ है. तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की वर्षगांठ के मौके पर मसूरी में तिब्बतन महिला एसोसिएशन और मसूरी तिब्बती समुदाय समिति ने संयुक्त रूप से चीन के खिलाफ मसूरी हैप्पी वैली से गांधी चौक तक रैली निकाली. रैली में तिब्बती समुदाय के लोगों ने तिब्बत की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए चीन की नीतियों पर रोष जताया.

रविवार को विरोध रैली के दौरान तिब्बतन महिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा चीन अधिकृत तिब्बत के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इससे तिब्बतियों का जीवन मुश्किलों से भर गया है. तिब्बती समुदाय के लोगों की स्थिति सामने न आये जिसके लिए चीन सरकार ने चीन अधिकृत तिब्बत में पर्यटकों और मीडिया पर रोक लगाई है. विरोध रैली में छात्र-छात्राओं और तिब्बत समुदाय से तिब्बत की संस्कृति को बचाए रखने की अपील की. उन्होने कहा 12 मार्च 1959 को तिब्बती महिलाओं ने चीन खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. जिसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है. हर साल 10 मार्च को क्रांति दिवस भी मनाया जाता है.

पढ़ें- कैटी ने चंद सेकेंड में सुलझाई हत्या की गुत्थी, SSP ने किया 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' घोषित

तिब्बती महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र से मांग की है कि वह दलाई लामा के प्रतिनिधियों को चीन से रिहा करने के संबंध में वार्ता करें. उन्होंने कहा 1959 में चीनियों के जबरन तिब्बत पर कब्जे के विरोध में यह दिवस मनाया जाता है. उस समय तिब्बत की महिला समूहों ने काफी मुखर होकर चीन की हरकत का विरोध किया था. नतीजतन सैकड़ों नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. तिब्बती नागरिक हमेशा शांतिपूर्ण विरोध को ही अहमियत देते आए हैं.

पढ़ें- Rishikesh River Rafting: रिवर राफ्टिंग के दौरान हरियाणा के पर्यटक की मौत, खतरनाक रैपिड में पलटी बोट

आज भी कई तिब्बती चीन की कैद में हैं. उन्हें सोचने और जीवन बिताने की आजादी नहीं है. तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन का मसला विश्व मंच पर उनके धार्मिक गुरु दलाई लामा निरंतर उठाते रहे हैं. लंबे समय से अपने देश से दूर तिब्बत की नई पीढ़ी के सामने अपने सामाजिक परिवेश और संस्कृति को बचाने की बड़ी चुनौती है.

मसूरी: आज तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की 64वीं वर्षगांठ है. तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की वर्षगांठ के मौके पर मसूरी में तिब्बतन महिला एसोसिएशन और मसूरी तिब्बती समुदाय समिति ने संयुक्त रूप से चीन के खिलाफ मसूरी हैप्पी वैली से गांधी चौक तक रैली निकाली. रैली में तिब्बती समुदाय के लोगों ने तिब्बत की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए चीन की नीतियों पर रोष जताया.

रविवार को विरोध रैली के दौरान तिब्बतन महिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा चीन अधिकृत तिब्बत के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इससे तिब्बतियों का जीवन मुश्किलों से भर गया है. तिब्बती समुदाय के लोगों की स्थिति सामने न आये जिसके लिए चीन सरकार ने चीन अधिकृत तिब्बत में पर्यटकों और मीडिया पर रोक लगाई है. विरोध रैली में छात्र-छात्राओं और तिब्बत समुदाय से तिब्बत की संस्कृति को बचाए रखने की अपील की. उन्होने कहा 12 मार्च 1959 को तिब्बती महिलाओं ने चीन खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. जिसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है. हर साल 10 मार्च को क्रांति दिवस भी मनाया जाता है.

पढ़ें- कैटी ने चंद सेकेंड में सुलझाई हत्या की गुत्थी, SSP ने किया 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' घोषित

तिब्बती महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र से मांग की है कि वह दलाई लामा के प्रतिनिधियों को चीन से रिहा करने के संबंध में वार्ता करें. उन्होंने कहा 1959 में चीनियों के जबरन तिब्बत पर कब्जे के विरोध में यह दिवस मनाया जाता है. उस समय तिब्बत की महिला समूहों ने काफी मुखर होकर चीन की हरकत का विरोध किया था. नतीजतन सैकड़ों नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. तिब्बती नागरिक हमेशा शांतिपूर्ण विरोध को ही अहमियत देते आए हैं.

पढ़ें- Rishikesh River Rafting: रिवर राफ्टिंग के दौरान हरियाणा के पर्यटक की मौत, खतरनाक रैपिड में पलटी बोट

आज भी कई तिब्बती चीन की कैद में हैं. उन्हें सोचने और जीवन बिताने की आजादी नहीं है. तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन का मसला विश्व मंच पर उनके धार्मिक गुरु दलाई लामा निरंतर उठाते रहे हैं. लंबे समय से अपने देश से दूर तिब्बत की नई पीढ़ी के सामने अपने सामाजिक परिवेश और संस्कृति को बचाने की बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.