देहरादून/हल्द्वानी: भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, त्याग और समर्पण का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन की भी धूम है. भाई-बहनों का यह त्योहार अपने आप में एक अद्भुत त्योहार है, जिसका हर भाई-बहन को इंतजार रहता है.
रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि हमारी परंपराओं का प्रतीक भी है. जो आज भी हमें अपने परिवार और संस्कारों से जोड़े रखता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख की कामना ईश्वर से करती हैं, तो वहीं भाई भी अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है.
पढ़ें- एक क्लिक में जानें, राष्ट्रीय ध्वज को किन परिस्थितियों में आधा झुकाया जाता है
उत्तराखंड में भी रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश के हर जिले में राखियों की इस बार भारी बिक्री हुई है. सुबह 6 बजे से ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधना शुरू कर दिया था. यह सिलसिला शाम तक जारी रहेगा, जो बहनें घर से दूर रहती हैं या ससुराल रहती हैं. वे भी आज के दिन अपने घर जा रही हैं. जिसको देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त की है.