ETV Bharat / state

अनिल बलूनी ने फिर बढ़ाये मदद के हाथ, भेजा ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राज्य को एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये हैं.

rajya-sabha-mp-anil-baluni-sent-a-truck-filled-with-oxygen-cylinders-to-uttarakhand
अनिल बलूनी ने फिर बढ़ाये मदद के हाथ
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार लगातार व्यवस्थाओं को जुटाने में लगी है. वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है, जो बुधवार को गुजरात से रवाना हो चुका है. ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक, गुरुवार शाम तक देहरादून पहुंच सकता है.

Rajya Sabha MP Anil Baluni sent a truck filled with oxygen cylinders to Uttarakhand
अनिल बलूनी ने फिर बढ़ाये मदद के हाथ
अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीते दिनों उनकी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना के विषय पर चर्चा हुई थी. जिस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों की संख्या के अनुपात में आक्सीजन सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी. यही, नहीं, मुख्यमंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया था कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर उन्हें निरंतर रिफिल करके अधिकतम रोगियों की सेवा की जा सकती है.

पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड

जिसे देखते हुए उन्होंने, अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. यह ट्रक कल कच्छ, गुजरात से चल चुका है, जो आज रात या कल सुबह तक देहरादून पहुंच जाएगा. इसी क्रम में विदेश के कुछ मित्रों ने पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही सांसद निधि से क्रय किए जाने वाले कंसंट्रेटर भी शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे. लिहाजा उन्हें विश्वास है कि सबकी भागीदारी और सहयोग से कोरोना को पराजित किया जा सकता है, क्योंकि हर एक जीवन महत्वपूर्ण है.

देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार लगातार व्यवस्थाओं को जुटाने में लगी है. वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है, जो बुधवार को गुजरात से रवाना हो चुका है. ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक, गुरुवार शाम तक देहरादून पहुंच सकता है.

Rajya Sabha MP Anil Baluni sent a truck filled with oxygen cylinders to Uttarakhand
अनिल बलूनी ने फिर बढ़ाये मदद के हाथ
अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीते दिनों उनकी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना के विषय पर चर्चा हुई थी. जिस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों की संख्या के अनुपात में आक्सीजन सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी. यही, नहीं, मुख्यमंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया था कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर उन्हें निरंतर रिफिल करके अधिकतम रोगियों की सेवा की जा सकती है.

पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड

जिसे देखते हुए उन्होंने, अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. यह ट्रक कल कच्छ, गुजरात से चल चुका है, जो आज रात या कल सुबह तक देहरादून पहुंच जाएगा. इसी क्रम में विदेश के कुछ मित्रों ने पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही सांसद निधि से क्रय किए जाने वाले कंसंट्रेटर भी शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे. लिहाजा उन्हें विश्वास है कि सबकी भागीदारी और सहयोग से कोरोना को पराजित किया जा सकता है, क्योंकि हर एक जीवन महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.