देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से साल 2019 से शहर के तमाम चिन्हित सड़कों पर स्मार्ट रोड का कार्य किया जा रहा है. एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद शहर में अब तक एक भी सड़क स्मार्ट नहीं बन सकी है. स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक संभवत इस साल अक्टूबर महीने तक राजपुर रोड और ईसी रोड पर चल रहे स्मार्ट रोड के कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ईसी रोड और राजपुर रोड पर प्राथमिकता के हिसाब से कार्य लगातार जारी है. वर्तमान में राजपुर रोड और ईसी रोड में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. सड़क किनारे फुटपाथ भी बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही लैंडस्कैपिंग का कार्य भी मॉनसून में शुरू कर दिया जाएगा. वहीं मल्टी यूटिलिटी डक्ट राजपुर रोड के याक पेट्रोल पंप तक लगाए जा चुके हैं.
पढ़ें- नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष ने सौंपी कृषि मंत्री को 1 लाख पैरासिटामोल टैबलेट
बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजपुर रोड और ईसी रोड के अलावा चकराता रोड (घंटाघर से किशन नगर चौक), हरिद्वार रोड (प्रिंस चौक से आराघर चौक) में स्मार्ट रोड बनाई जाएगी.