ETV Bharat / state

धामी को दोबारा मिली कमान, राजनाथ बोले- विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ेगा उत्तराखंड - Uttarakhand BJP

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:29 PM IST

देहरादून: आखिरकार उत्तराखंड में विधानमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश के नए मुखिया होंगे. लिहाजा, अब 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री होंगे. आज विधानमंडल की बैठक में धामी को विधायक मंडल का नेता चुन लिया गया है. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा बीजेपी की विधायक दल की बैठक में चुनकर आए 47 के 47 विधायक मौजूद रहे.

राजनाथ सिंह ने धामी को दी दोबारा सीएम बनने की बधाई.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य की ओर से पुष्कर सिंह धामी का नाम सीएम के रूप में आगे रखा गया. जिसमें बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल समेत सभी विधायकों ने सहमति जताई. जिसके बाद सर्वसम्मति से धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
पढ़ें- चुनाव हारकर भी 'बाजीगर' बने धामी, फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हैं. उन्हें विश्वास है कि धामी के नेतृत्व में प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. पिछले छह महीनों में जिस तरह से धामी ने प्रदेश का नेतृत्व किया है, उसी का परिणाम है कि जनता ने बीजेपी को राज्य में बहुमत से विजयी बनाया है. उन्हें आशा है कि धामी अपने कार्यकाल में प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान रचेंगे.

देहरादून: आखिरकार उत्तराखंड में विधानमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश के नए मुखिया होंगे. लिहाजा, अब 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री होंगे. आज विधानमंडल की बैठक में धामी को विधायक मंडल का नेता चुन लिया गया है. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा बीजेपी की विधायक दल की बैठक में चुनकर आए 47 के 47 विधायक मौजूद रहे.

राजनाथ सिंह ने धामी को दी दोबारा सीएम बनने की बधाई.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य की ओर से पुष्कर सिंह धामी का नाम सीएम के रूप में आगे रखा गया. जिसमें बिशन सिंह चुफाल, प्रेमचंद अग्रवाल समेत सभी विधायकों ने सहमति जताई. जिसके बाद सर्वसम्मति से धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
पढ़ें- चुनाव हारकर भी 'बाजीगर' बने धामी, फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हैं. उन्हें विश्वास है कि धामी के नेतृत्व में प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. पिछले छह महीनों में जिस तरह से धामी ने प्रदेश का नेतृत्व किया है, उसी का परिणाम है कि जनता ने बीजेपी को राज्य में बहुमत से विजयी बनाया है. उन्हें आशा है कि धामी अपने कार्यकाल में प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान रचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.