ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक होंगे राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी, बीजेपी ने किया ऐलान

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 6:36 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये दोनों नई सरकार गठन को लेकर काम करेंगे.

rajnath-singh-and-meenakshi-lekhi-appointed-as-observers-for-uttarakhand
राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त

देहरादून: उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में के विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी ने सरकार गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने इन राज्यों में नई सरकार के गठन के लिए चार बड़े नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. जबकि चार अन्य नेताओं को सहायक पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां के लिए बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि मीनाक्षी लेखी को सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तराखंड में नई सरकार गठन को लेकर कसरत तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन दोनों बड़े नेताओं के कंधों पर उत्तराखंड में सरकार गठन की जिम्मेदारी है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी और 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर

बता दें उत्तराखंड बीजेपी में आजकल मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चाओं का दौर है. इस बीच दोनों ऑब्जर्वरों की नियुक्ति से उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड में तस्वीर साफ हो जाएगी. राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें-हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

बता दें कि राज्य में भाजपा ने 47 विधायकों के साथ सत्ता में वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने की वजह से अब नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी. 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसी कड़ी में हाईकमान ने दो बड़े नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी है.

देहरादून: उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में के विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी ने सरकार गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने इन राज्यों में नई सरकार के गठन के लिए चार बड़े नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. जबकि चार अन्य नेताओं को सहायक पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां के लिए बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि मीनाक्षी लेखी को सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तराखंड में नई सरकार गठन को लेकर कसरत तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन दोनों बड़े नेताओं के कंधों पर उत्तराखंड में सरकार गठन की जिम्मेदारी है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी और 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर

बता दें उत्तराखंड बीजेपी में आजकल मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चाओं का दौर है. इस बीच दोनों ऑब्जर्वरों की नियुक्ति से उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड में तस्वीर साफ हो जाएगी. राजनाथ सिंह को केंद्रीय पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें-हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

बता दें कि राज्य में भाजपा ने 47 विधायकों के साथ सत्ता में वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने की वजह से अब नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी. 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसी कड़ी में हाईकमान ने दो बड़े नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.