ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी में बड़ा फेरबदल किया गया है. एसआईटी टीम से विवेचना अधिकारी मनोहर रावत को हटा दिया गया है. मनोहर रावत, लक्ष्मणझूला थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हैं. उप निरीक्षक मनोहर रावत की जगह इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया को विवेचना अधिकारी बनाया गया है. विवेचक मनोहर रावत ने तमाम सबूतों और जानकारियां एसआईटी को सौंप दी हैं.
इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया फिलहाल कोटद्वार साइबर सेल के प्रभारी हैं. विवेचना अधिकारी मनोहर रावत के बदले जाने की पुष्टि एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने की है. मामले में एसआईटी टीम ने रिजॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने बुलाया है. सबके बयान लेने की बात भी टीम ने कही है. एसआईटी टीम रिजॉर्ट की पृष्ठभूमि का पूरा विश्लेषण कर रही है. साथ ही अंकिता भंडारी की व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है.
पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस की डायरी, अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी टाइमलाइन
सीएम धामी ने कही एक्शन की बात: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा (CM Dhami statement on Ankita Bhandari Muder) है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में जो भी लिप्त होगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. मामले में एसआईटी जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना भी स्वाभाविक है
पढ़ें- अंकिता भंडारी मर्डर केस की डायरी, अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी टाइमलाइन
बता दें अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश हैं. जिसे देखते हुए सीएम धामी के निर्देश के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी (SIT) ने पी. रेणुका देवी (Renuka Devi) के नेतृत्व में टीम ने जांच भी शुरू कर दी है.