देहरादूनः आगामी 14 नवंबर को देश भर में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने अभी से अपनी कमर कस ली है. हर साल दीपावली से पहले राजाजी टाइगर रिजर्व में उल्लुओं को पकड़ने के लिए शिकारी सक्रिय होने लगते हैं. ऐसे में इस बार राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने अभी से अपने सभी वार्डन और वन क्षेत्राधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं.
वहीं, दूसरी तरफ सभी वार्डन और वन क्षेत्राधिकारियों को विभिन्न टीमें गठित कर दिन रात गश्त बढ़ाने को कहा गया है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से भी शिकारियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. ऐसे में यदि कोई शिकारी उल्लुओं का शिकार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ेंः सायरा बानो को राज्यमंत्री का दर्जा, बनीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष
गौरतलब है कि दीपावली के मौके पर तंत्र साधना करने वाले अंधविश्वासी काफी महंगे दामों में उल्लुओं का सौदा करते हैं. यही कारण है कि दीपावली से पहले ही शिकारी उल्लुओं को पकड़ने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व में सक्रिय होने लगते हैं.