देहरादून: प्रदेश भाजपा के नेताओं की नजर राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर है. खासतौर पर वो चेहरे जिन्हें पार्टी अबतक कहीं एडजस्ट नहीं कर पाई है. इनमें सबसे बड़ा नाम विजय बहुगुणा का है जो भाजपा में शामिल होने के बाद से ही पार्टी की दरियादिली का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पार्टी के दूसरे नेता भी इस पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व की परिक्रमा में जुट गए हैं. खास बात यह है कि इस सीट पर प्रदेश से बाहर के भाजपाइयों की भी नजर है. यानी भाजपा राष्ट्रीय समीकरणों के आधार पर पैराशूट कैंडिडेट भी ला सकती है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक पुष्कर धामी भी इस संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं.
उत्तराखंड की तीन सीटों में एक पर बीजेपी, दो पर कांग्रेस का कब्जा
मौजूदा वक्त में राज्य की 3 राज्यसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस तो एक सीट पर भाजपा काबिज है. इसमें कांग्रेस से प्रदीप टम्टा और राज बब्बर तो भाजपा से अनिल बलूनी सांसद चुने गए हैं. दरअसल नवंबर में कांग्रेस नेता राज बब्बर का कार्यकाल पूरा हो रहा है. तत्कालीन राज्यसभा सांसद मनोरमा शर्मा डोबरियाल के निधन के बाद 14 मार्च 2015 को राज बब्बर को उत्तराखंड के कोटे से राज्यसभा भेजा गया था. राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को पूरा हो रहा है. इसी तरह प्रदीप टम्टा का 2022 और अनिल बलूनी का कार्यकाल 2024 तक है. वैसे इस बार कांग्रेस के विधानसभा में महज 11 विधायक होने के चलते राज्यसभा की इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से कोई चुनौती नजर नहीं आती है. भाजपा द्वारा चुने जाने वाले कैंडिडेट को ही इस बार राज्यसभा जाने का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड से पैराशूट प्रत्याशी राज्यसभा भेजती रही हैं पार्टियां
राज बब्बर एक पैराशूट कैंडिडेट के रूप में उत्तराखंड के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रीय राजनीति के समीकरणों के लिहाज से प्रदेश से बाहर के व्यक्ति को राज्यसभा भेजा गया. इससे पहले कांग्रेस सतीश शर्मा और सत्यव्रत चतुर्वेदी को भी पैराशूट प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा भेज चुकी है. उधर भाजपा भी इस मामले में पीछे नहीं रही है. भाजपा ने संघप्रिय गौतम और स्व. सुषमा स्वराज को भी उत्तराखंड के कोटे से ही राज्यसभा भेजा था. परेशानी की बात यह है कि पैराशूट सांसद राज्यसभा जाने के बाद प्रदेश में दोबारा लौटकर नहीं आए हैं. राज्यसभा में नेताओं की यही आदत प्रदेशवासियों को पैराशूट प्रत्याशियों के विरोध की वजह बनी है. राज बब्बर के तो कई बार प्रदेश में गुमशुदगी के पोस्टर तक लोगों द्वारा लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: यहां है देश का सबसे बड़ा शिवलिंग, शेर और हाथी भी आते हैं मोटेश्वर महादेव के दर्शन करने
एक अनार सौ बीमार !
राज बब्बर की खाली हो रही सीट पर विजय बहुगुणा को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बहुगुणा न केवल उत्तराखंड के रहने वाले हैं बल्कि पिछले लंबे समय से कोई पद न मिलने के बावजूद भी पार्टी के प्रति निष्ठावान दिखाई दिए हैं. विजय बहुगुणा के अलावा एनएसए अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल भी इस कतार में शामिल हैं. शौर्य काफी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय दिखाई दिए हैं और उत्तराखंड में भी उनकी सक्रियता अक्सर चर्चाओं में रही है. उत्तराखंड से राज्यसभा जाने वालों में सुरेश भटट् का नाम भी समय-समय पर सुनाई देता है. सुरेश भट्ट हरियाणा में प्रदेश महामंत्री संगठन का पदभार संभाल रहे हैं और संघ में अच्छी पकड़ रखते हैं. यूं तो राष्ट्रीय समीकरणों के लिहाज से प्रदेश से बाहर के भी कई चेहरे हैं जिनमें से कोई इस बार उत्तराखंड से राज्यसभा जा सकता है. लेकिन इनमें भी सबसे पहला नाम श्याम जाजू का दिखाई देता है. श्याम जाजू भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और पैराशूट कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भूमिया मंदिर की है विशेष महत्ता, नाग देवता के पूजन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
राज बब्बर की गुमशुदगी के लग चुके हैं पोस्टर
उत्तराखंड में राज बब्बर का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल बेहद निष्क्रिय रहा. कई बार तो लोगों ने राज बब्बर के गुमशुदगी के पोस्टर लगाकर उनके उत्तराखंड ना आने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. दरअसल राज बब्बर उत्तर प्रदेश की राजनीति में ही सक्रिय दिखाई दिए हैं. 2019 में तो वह लोकसभा चुनाव भी यूपी से लड़ चुके हैं. हालांकि राज बब्बर के पैराशूट कैंडिडेट के रूप में उत्तराखंड आने को लेकर कांग्रेस सफाई देती हुई नजर आती है और भाजपा पर उनसे ज्यादा पैराशूट कैंडिडेट प्रदेश को देने का भी आरोप लगाती दिखती है.