देहरादून/रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोविड मरीजों को ऑक्सीजन के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकना पड़ रहा है. ऐसे में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और उनके साथियों ने कोरोना मरीजों की दिक्कत को देखते हुए विदेश से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर आयात किए हैं. जिन्हें जरूरत के हिसाब से राजधानी देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आवंटित किया जा रहा है.
इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को बंदरगाह से देहरादून पहुंचने में 5 दिन का समय लगा. बताया गया कि किसान आंदोलन की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर्स को देहरादून पहुंचने में देरी हुई. रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि अपने साथियों की बदौलत उन्होंने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर विदेश से आयात किए हैं.
पढ़ें- अब अंतिम संस्कार भी बना बिजनेस, हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए पैकेज
इनमें से 90 सिलेंडर दून अस्पताल, जबकि 90 ऑक्सीजन सिलेंडर रायपुर सीएससी सेंटर को दिए जा रहे हैं. साथ ही 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मसूरी अस्पताल के लिए भेजे गए हैं, जबकि 10 छात्रावास में भर्ती कोरोना मरीजों को मुहैया कराए जाएंगे.
रुद्रपुर में वीडियो वायरल
वहीं, रुद्रपुर में मित्र पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में बने कोविड अस्पताल में ट्रक से ऑक्सीजन उतारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में थाना पन्तनगर एसओ व उनकी टीम ट्रक से तेजी के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर उतरते हुए कोविड वार्ड की ओर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- नैनीताल जिले में एक मई की शाम से लागू होगा कोरोना कर्फ्यू
दरअसल, कल दोपहर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की अधिक आवश्यकता पड़ गयी थी. जिसके बाद अधिकारियों द्वारा सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री से ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगाए गए थे. वाहन समय पर पहुंच गया था, लेकिन कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में वाहन से सिलेंडर उतारने के लिए न के बराबर कर्मचारी थे, जिसके बाद एसओ मदन मोहन जोशी अपने साथियों के साथ ट्रक से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने लगे.