ETV Bharat / state

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में भी सर्द हवाओं के बीच हल्की बूंदाबांदी जारी - Director of Meteorological Center Dehradun, Vikram Singh

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है, जिसके तहत ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.

dehradun news
dehradun news
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:54 PM IST

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज से एक बार फिर मौसम का मिज़ाज़ काफी सर्द हो चुका है. वहीं, राजधानी देहरादून में भी सुबह से ही सर्द हवाओं के बीच हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2500-3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले विभिन्न पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं.

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज.

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में छह जनवरी तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदला रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के 1600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश का दौर बरकरार रहेगा.

मसूरी में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने मिजाज बदल लिया है. देर रात से ही मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे अनुमान जताया जा रहा है कि मसूरी में बर्फबारी हो सकती है, जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. वहीं, मसूरी में ठिठुरन भी बढ़ गई है, जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. उधर, गरीब और मजदूर तबके का हाल बेहाल हैं.

ये भी पढेंः बदरीनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

वहीं, मसूरी में आए हुए पर्यटकों का कहना है कि मसूरी में बर्फबारी ना होने से वह थोड़े मायूस है, लेकिन जिस तरीके से मौसम बदल रहा है, उनको उम्मीद है कि मसूरी में बर्फबारी होगी. वहीं स्थानीय लोग भी मसूरी के बदलते मौसम से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अगर मसूरी में बर्फबारी होती है तो मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी, जिससे मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बर्फबारी को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा भी एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज से एक बार फिर मौसम का मिज़ाज़ काफी सर्द हो चुका है. वहीं, राजधानी देहरादून में भी सुबह से ही सर्द हवाओं के बीच हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2500-3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले विभिन्न पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं.

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज.

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में छह जनवरी तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदला रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के 1600 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश का दौर बरकरार रहेगा.

मसूरी में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने मिजाज बदल लिया है. देर रात से ही मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे अनुमान जताया जा रहा है कि मसूरी में बर्फबारी हो सकती है, जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. वहीं, मसूरी में ठिठुरन भी बढ़ गई है, जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. उधर, गरीब और मजदूर तबके का हाल बेहाल हैं.

ये भी पढेंः बदरीनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

वहीं, मसूरी में आए हुए पर्यटकों का कहना है कि मसूरी में बर्फबारी ना होने से वह थोड़े मायूस है, लेकिन जिस तरीके से मौसम बदल रहा है, उनको उम्मीद है कि मसूरी में बर्फबारी होगी. वहीं स्थानीय लोग भी मसूरी के बदलते मौसम से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अगर मसूरी में बर्फबारी होती है तो मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी, जिससे मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बर्फबारी को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा भी एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.