देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड में मौसम दिन प्रतिदिन करवट ले रहा है. प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ा हुआ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के 2,300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के 4 जनपदों में बर्फबारी और हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए एहतियात बरतने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
इसके तहत प्राधिकरण की ओर से पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जनपद के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. वहीं दूसरी तरफ बात प्रदेश के मैदानी जनपदों की करें तो देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं दिन बढ़ने के साथ ही कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है .
यह भी पढ़ेंः सख्त हुआ CBSE बोर्ड, मूल्यांकन में लापरवाही स्कूलों को पड़ेगी भारी
बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5.9 डिग्री, पंतनगर में अधिकतम 14.8 और न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में अधिकतम 9.0 और न्यूनतम -0.3 डिग्री, नई टिहरी में अधिकतम 10.0 और न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.