ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 24 घंटे से जारी बारिश और बर्फबारी, अलर्ट पर एसडीआरएफ - Uttarakhand weather news

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी और मैदानी इलाको में लगातार बारिश जारी है. जिसे दखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जनपदों की स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं.

Uttarakhand weather news
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी है बारिश और बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने लगातार खराब हो रहे मौसम को देखते हुए सभी जनपदों की पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी है बारिश और बर्फबारी.

बता दें कि देहरादून और हरिद्वार सहित उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां बीते सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, राज्य के पर्वतीय जिलों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जनवरी तक मौसम का मिजाज सख्त रखने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल रिस्पांस करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ और दिन मौसम खराब रहने की संभावना है.

देहरादून: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने लगातार खराब हो रहे मौसम को देखते हुए सभी जनपदों की पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से जारी है बारिश और बर्फबारी.

बता दें कि देहरादून और हरिद्वार सहित उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां बीते सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, राज्य के पर्वतीय जिलों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जनवरी तक मौसम का मिजाज सख्त रखने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी

महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को किसी भी आपात स्थिति में तत्काल रिस्पांस करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ और दिन मौसम खराब रहने की संभावना है.

Intro:उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से बारिश जारी,पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी, ग़नीमत अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं.. एसडीआरएफ जिला पुलिस और आपदा प्रबंधन एहतियातन सतर्क रहकर स्थिति पर रखते नज़र..


उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 72 घंटे के अलर्ट और पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से लगातार बारिश हो रही है।ऐसे में तापमान में भारी गिरावट आने के चलते दो हजार फीट से अधिक वाले ऊंचाई वाले 10 से 11 पर्वतीय जिलों के इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। हालांकि गनीमत है कि प्रदेश में खराब मौसम के चलते अभी तक किसी तरह के जान-माल हानि और अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस विभाग के मुताबिक प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की खराब मौसम को देखते हुए सभी जनपदों के स्थानीय पुलिस को एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीम को सामान्य से बना कर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट स्थिति में तैयार रखा गया है। ताकि किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से समय रहते निजात पाया जा सके।


Body:मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 9 जनवरी तक खराब मौसम की आशंका

देहरादून व हरिद्वार सहित उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां बारिश सोमवार सुबह से लेकर रुकने का नाम नहीं ले रही है, तो वही राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी मात्रा में बर्फबारी पूरे पहाड़ों पर सफेद चादर के रूप में नजर आ रही है। 24 घंटे से अधिक खराब मौसम के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। जनवरी की ठंड में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आने से लोग घर में दुबक कर रहने को मजबूर हैं।
वही मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक इसी तरह से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम अपना मिजाज सख्त रखने की उम्मीद हैं।


Conclusion:प्राकृतिक आपदा में राहत- बचाव विंग एसडीआरएफ को स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन सामंजस्य बनाकर अलर्ट में रखा गया: पुलिस मुख्यालय

वहीं प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी के आलम को देखते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि राज्य भर में मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह से खराब मौसम चल रहा है उसको देखते हुए सभी 13 जिलों के स्थानीय पुलिस को आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ टीम से सामान्य से बना कर किसी भी तरह की आपात स्थिति में तत्काल रिस्पांस करने के दिशा निर्देश पहले से दिए गए। डीजी अशोक कुमार के मुताबिक मसूरी नैनीताल जैसे स्थलों में खराब मौसम के कारण वाहनों की आवाजाही में समस्या आ रही है, वही ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते सुचारू जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है, हालांकि गनीमत है कि अभी तक खराब मौसम के चलते कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं है, उसके बावजूद उत्तराखंड के प्राकृतिक आपदा में राहत बचाव कार्य में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसडीआरएफ विंग स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम समझ से बना कर तत्काल सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करने के लिए सत्र की स्थिति पर रखा गया है।

बाइट- अशोक कुमार,महानिदेशक उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.