देहरादूनः प्रदेश में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम लोगों का पल-पल लोगों का इंतहान ले रहा है. मौसम विभाग के मुतबिक आज और कल प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अंदेशा जताया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत 15 जनवरी यानी आज 16 जनवरी कल तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आंशका जताई है. आज 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई इलाके विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर मैदानी जिलों में भी 16 जनवरी तक हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. विशेषकर देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः बेजुबानों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने किये खास इंतजाम, बढ़ाई खुराक
वहीं, तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 10.0 और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री रह सकती है. उधर, टिहरी में अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक रहेगा.