देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग ने टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. वहीं, मौसम में बदलाव से तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान देहरादून, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की आशंका है.
पहाडों की रानी मसूरी में भी मौसम में बदलाव से ठंड में इजाफा हो गया है. ठंड से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटक और स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं.
बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश में मौसम साफ था. जिसकी वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल गई थी, लेकिन अब एक बार फिर तेज हवाओं और हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंड एक बार फिर लौट आई है.