देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो सूबे में आज (शुक्रवार) बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए Orange Alert जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी जिलों के कही-कही पर हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है.
वहीं, मैदानी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी उम्मीद है.
तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम 20.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पंतनगर में अधिकतम 36.0 और न्यूनतम 19.7 रहा.
जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम 11.7 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नई टिहरी में अधिकतम 24.2 और न्यूनतम तापमान 12.8 रहा. उधर, पिथौरागढ़ में तापमान अधिकतम 27.2 और न्यूनतम 16.8 रहा.