ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के रेट हुए कम, देना होगा पूर्व निर्धारित शुल्क

कोरोनाकाल में देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट (platform entry ticket) के दाम में इजाफा हो गया था. वहीं, कोरोना के मामले कम होने के बाद अब पूर्व निर्धारित शुल्क कर दिया गया है. जिससे लोगों को अब अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी होगी.

dehradun
देहरादून रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 12:41 PM IST

देहरादून: कोरोनाकाल के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक भीड़ न हो उसके लिए रेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपए से 30 रुपए कर दिया था. लेकिन जब कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है तो अब रेलवे बोर्ड ने दोबारा से स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया है. जिससे लोगों को अब पूर्व की निर्धारित धनराशि देनी होगी.

गौर हो कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के टिकट के घटे दाम के बाद स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों तक पहुंचाने वाले परिजनों को राहत मिलेगी. कोरोना काल से पहले रेलवे स्टेशन का टिकट मात्र 10 रुपए था, लेकिन रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने कोरोनाकाल के दौरान स्टेशन पर भीड़ न बढ़े, उसके लिए स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट तीन गुना बढ़ा दिया था.

पढ़ें-सर्दियों में उत्तराखंड घूमने का बना रहे प्लान, तो ये लोकेशन हैं खास

देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट (platform entry ticket) की कीमतों को पहले की भांति लागू करने के आदेश रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं.जिसके चलते अब यात्रियों के परिजनों को सिर्फ 10 रुपए का ही प्लेटफॉर्म टिकट ही लेना होगा.

देहरादून: कोरोनाकाल के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक भीड़ न हो उसके लिए रेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म का टिकट 10 रुपए से 30 रुपए कर दिया था. लेकिन जब कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है तो अब रेलवे बोर्ड ने दोबारा से स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया है. जिससे लोगों को अब पूर्व की निर्धारित धनराशि देनी होगी.

गौर हो कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के टिकट के घटे दाम के बाद स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेनों तक पहुंचाने वाले परिजनों को राहत मिलेगी. कोरोना काल से पहले रेलवे स्टेशन का टिकट मात्र 10 रुपए था, लेकिन रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने कोरोनाकाल के दौरान स्टेशन पर भीड़ न बढ़े, उसके लिए स्टेशन प्लेटफॉर्म का टिकट तीन गुना बढ़ा दिया था.

पढ़ें-सर्दियों में उत्तराखंड घूमने का बना रहे प्लान, तो ये लोकेशन हैं खास

देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट (platform entry ticket) की कीमतों को पहले की भांति लागू करने के आदेश रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं.जिसके चलते अब यात्रियों के परिजनों को सिर्फ 10 रुपए का ही प्लेटफॉर्म टिकट ही लेना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.