ETV Bharat / state

देहरादून में मीट की दुकानों में छापेमारी, 7 दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना - मांस की दुकानों का निरीक्षण

देहरादून में मीट की दुकानों पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों ने सयुंक्त छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान 7 दुकानों में स्वच्छता व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं मिले. जिस पर दुकानदारों से 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

Raids in meat shops
देहरादून में मीट की दुकानों में छापेमारी
author img

By

Published : May 21, 2022, 10:41 PM IST

देहरादूनः जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने खाद्य सामग्री की दुकानों पर साफ सफाई, गुणवत्ता और मानकों के पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में उनके निर्देश पर एसडीएम सदर, खाद्य विभाग और नगर निगम की सयुंक्त टीम ने मांस की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान में साफ सफाई के मानकों को पूरा न करने पर 7 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया.

दरअसल, एसडीएम सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पलटन बाजार स्थित मांस की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 7 दुकानों पर स्वच्छता व्यवस्था मानकों के नहीं मिला. जिस पर टीम ने संबंधित दुकान स्वामियों का चालान करते हुए 7 हजार का अर्थदंड वसूला. साथ ही संबंधित दुकानों के स्वामियों को मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. इसके बावजूद भी अनियमितता की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में स्पा सेंटर पर छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में तीन युवतियों समेत 6 गिरफ्तार

एसडीएम सदर मनीष कुमार (SDM Sadar Manish Kumar) ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार आज नगर निगम, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ पलटन बाजार में छापेमारी की गई. जिसमें कुछ दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

देहरादूनः जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने खाद्य सामग्री की दुकानों पर साफ सफाई, गुणवत्ता और मानकों के पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में उनके निर्देश पर एसडीएम सदर, खाद्य विभाग और नगर निगम की सयुंक्त टीम ने मांस की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान में साफ सफाई के मानकों को पूरा न करने पर 7 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया.

दरअसल, एसडीएम सदर मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पलटन बाजार स्थित मांस की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 7 दुकानों पर स्वच्छता व्यवस्था मानकों के नहीं मिला. जिस पर टीम ने संबंधित दुकान स्वामियों का चालान करते हुए 7 हजार का अर्थदंड वसूला. साथ ही संबंधित दुकानों के स्वामियों को मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. इसके बावजूद भी अनियमितता की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में स्पा सेंटर पर छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में तीन युवतियों समेत 6 गिरफ्तार

एसडीएम सदर मनीष कुमार (SDM Sadar Manish Kumar) ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार आज नगर निगम, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ पलटन बाजार में छापेमारी की गई. जिसमें कुछ दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.