ETV Bharat / state

जोशीमठ मामले पर राहुल गांधी बोले- तस्वीरें अत्यंत भयावह, तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करे सरकार - जोशीमठ भू धंसाव पर राहुल गांधी की अपील

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोशीमठ के हालातों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में उत्तराखंड सरकार से प्रभावितों को हर संभव मदद करने की अपील की है. साथ ही जोशीमठ भू-धंसाव की वजह पहाड़ी क्षेत्रों में अनोजियत निर्माण को बताया है. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावितों की मदद करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:58 PM IST

देहरादून: जोशीमठ भू-धंसाव (joshimath landslide) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर चिंता व्यक्त की है. वहीं, उन्होंने अपने पोस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

पोस्ट में राहुल ने लिखा उत्तराखंड के जोशीमठ से आ रही तस्वीरें अत्यंत भयावह हैं, जिन्हें देख कर काफी विचलित हूं. घरों में चौड़ी दरारें, पानी का रिसाव, जमीन का फटना और सड़कों का धंसना बेहद चिंताजनक है. एक हादसे में भूस्खलन से भगवती मंदिर तक ढह गया है. राहुल गांधी ने इसे प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का नतीजा बताया है.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग

उन्होंने आगे लिखा प्रकृति के विरुद्ध जाकर, पहाड़ों पर लगातार खुदाई और अनियोजित निर्माण से आज जोशीमठ के लोगों पर भयानक संकट टूट पड़ा है. इस कड़कड़ाती ठंड में, इस आपदा ने लोगों से उनके आशियाने छीन लिए हैं. वहां के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द लोगों की मदद करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं.

राहुल गांधी ने उत्तराखंड सरकार से भी पीड़ितों के जल्द पुनर्वास की व्यवस्था करने की अपील की है. उन्होंने लिखा उत्तराखंड सरकार से अपेक्षा है कि वो इस कठोर मौसम में लोगों का संज्ञान लेकर उनके तत्काल पुनर्वास का प्रबंध करे और मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

देहरादून: जोशीमठ भू-धंसाव (joshimath landslide) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने जोशीमठ के अस्तित्व को लेकर चिंता व्यक्त की है. वहीं, उन्होंने अपने पोस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

पोस्ट में राहुल ने लिखा उत्तराखंड के जोशीमठ से आ रही तस्वीरें अत्यंत भयावह हैं, जिन्हें देख कर काफी विचलित हूं. घरों में चौड़ी दरारें, पानी का रिसाव, जमीन का फटना और सड़कों का धंसना बेहद चिंताजनक है. एक हादसे में भूस्खलन से भगवती मंदिर तक ढह गया है. राहुल गांधी ने इसे प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का नतीजा बताया है.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग

उन्होंने आगे लिखा प्रकृति के विरुद्ध जाकर, पहाड़ों पर लगातार खुदाई और अनियोजित निर्माण से आज जोशीमठ के लोगों पर भयानक संकट टूट पड़ा है. इस कड़कड़ाती ठंड में, इस आपदा ने लोगों से उनके आशियाने छीन लिए हैं. वहां के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द लोगों की मदद करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं.

राहुल गांधी ने उत्तराखंड सरकार से भी पीड़ितों के जल्द पुनर्वास की व्यवस्था करने की अपील की है. उन्होंने लिखा उत्तराखंड सरकार से अपेक्षा है कि वो इस कठोर मौसम में लोगों का संज्ञान लेकर उनके तत्काल पुनर्वास का प्रबंध करे और मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.