देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा स्थल परेड ग्राउंड से परिवर्तन रैली को संबोधित करने के बाद सीधे शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात की साथ ही शहीद मेजर के परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद राहुल गांधी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल और शहीद सीआरपीएफ जवान मोहन लाल रतूड़ी के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे.
बता दें कि शहीद मेजर चित्रेश जम्मू कश्मीर के नौशेरा में बम डिफ्यूज करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद मेजर बिष्ट सेना के इंजीनियरिंग विंग में तैनात थे, 14 फरवरी पुलवामा हमले के ठीक दो दिन बाद 16 फरवरी को आईईडी विस्फोट में मेजर बिष्ट शहीद हुये थे.
चित्रेश बिष्ट की बीती सात मार्च को शादी होनी थी, शादी के लिए होटल बुक किया जा चुका था. रिटायर इंस्पेक्टर पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट कार्ड बांटने में व्यस्त थे लेकिन तभी बेटे की शहादत की खबर आते ही पूरा परिवार सन्न रह गया. चित्रेश 28 फरवरी को घर आने वाले थे.