ETV Bharat / state

गंगा में फिर शुरू हुआ रोमांच का सफर, राफ्टिंग का लुत्फ उठाना है तो आइए ऋषिकेश

बीते एक जुलाई से मानसून के मद्देनजर गंगा में 2 महीने तक के लिए राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था. जिससे दो महीने तक गंगा में राफ्टें नजर नहीं आईं. वहीं, अब एक बार फिर से राफ्टें गंगा की लहरों पर अठखेलियां खेलती नजर आने लगी हैं.

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 5:42 PM IST

rafting

ऋषिकेशः गंगा की लहरों में रोमांच का सफर एक बार फिर से शुरू हो गया है. गंगा में पानी बढ़ने के कारण प्रशासन ने राफ्टिंग पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी, लेकिन मानसून थमने के बाद फिर से गंगा में राफ्टिंग शुरू हो गई है. वहीं, राफ्टिंग शुरू होने से राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. इस बार गंगा की सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

गंगा में फिर शुरू हुआ रोमांच का सफर राफ्टिंग.

गौर हो कि, बीते एक जुलाई से मानसून के मद्देनजर गंगा में 2 महीने तक के लिए राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था. जिससे करीब ढाई महीने तक गंगा में राफ्टें नजर नहीं आईं. वहीं, अब एक बार फिर से राफ्टें गंगा की लहरों पर अठखेलियां खेलती नजर आने लगी हैं. राफ्टिंग कंपनिया भी गंगा में पानी कम होने के इंतजार में थे. जलस्तर कम होने के बाद फिर से राफ्टिंग कंपनियों ने शुभ महूर्त में पूजा-अर्चना के साथ राफ्ट को गंगा में उतार दिया है.

ये भी पढ़ेंः उमा भारती ने अपने ही नेताओं पर कसा तंज, कहा- धक्का मुक्की और फोटो खिंचवाने से नहीं बनते नेता

अब गंगा की तेज और उतार चढ़ाव भरी लहरों पर रंग बिरंगी राफ्टें नजर आएंगी. जिससे देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों से भी अब तीर्थनगरी गुलजार नजर आएगा. राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना है कि पिछले सत्र में सुरक्षा में खामियां पाई गई थी. जिन्हें सुधार लिया गया है. सभी राफ्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही सभी नियमों और मानकों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः हाईकोर्ट के आदेश के बाद बदली पंचायत चुनाव की फिजा, उम्मीदवारों के चेहरे खिले

वहीं, उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही पर्यटक तीर्थनगरी का रुख करेंगे और गंगा में रोमांच का लुफ्त उठाएंगे. उनका कहना है कि राफ्टिंग शुरू होने के बाद स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल जाएगा. साथ ही यहां का व्यापार भी बढ़ेगा. इस बार गंगा में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत पर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी की भविष्यवाणी, जाना पड़ सकता है जेल

उन्होंने बताया कि गंगा में उतरने वाली हर राफ्ट में एक कैरी बैग रखा गया है. जिसमें गंगा में बहने वाले प्लास्टिक को उठा कर डाला जाएगा. जिसे फिनिशिंग प्वाइंट पर बने कूड़ेदान में डाला जाएगा. वहीं, गंगा में स्वच्छता को लेकर पर्यटकों को भी जागरूक किया जा रहा है.

ऋषिकेशः गंगा की लहरों में रोमांच का सफर एक बार फिर से शुरू हो गया है. गंगा में पानी बढ़ने के कारण प्रशासन ने राफ्टिंग पर दो महीने के लिए रोक लगा दी थी, लेकिन मानसून थमने के बाद फिर से गंगा में राफ्टिंग शुरू हो गई है. वहीं, राफ्टिंग शुरू होने से राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. इस बार गंगा की सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

गंगा में फिर शुरू हुआ रोमांच का सफर राफ्टिंग.

गौर हो कि, बीते एक जुलाई से मानसून के मद्देनजर गंगा में 2 महीने तक के लिए राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था. जिससे करीब ढाई महीने तक गंगा में राफ्टें नजर नहीं आईं. वहीं, अब एक बार फिर से राफ्टें गंगा की लहरों पर अठखेलियां खेलती नजर आने लगी हैं. राफ्टिंग कंपनिया भी गंगा में पानी कम होने के इंतजार में थे. जलस्तर कम होने के बाद फिर से राफ्टिंग कंपनियों ने शुभ महूर्त में पूजा-अर्चना के साथ राफ्ट को गंगा में उतार दिया है.

ये भी पढ़ेंः उमा भारती ने अपने ही नेताओं पर कसा तंज, कहा- धक्का मुक्की और फोटो खिंचवाने से नहीं बनते नेता

अब गंगा की तेज और उतार चढ़ाव भरी लहरों पर रंग बिरंगी राफ्टें नजर आएंगी. जिससे देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों से भी अब तीर्थनगरी गुलजार नजर आएगा. राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना है कि पिछले सत्र में सुरक्षा में खामियां पाई गई थी. जिन्हें सुधार लिया गया है. सभी राफ्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही सभी नियमों और मानकों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः हाईकोर्ट के आदेश के बाद बदली पंचायत चुनाव की फिजा, उम्मीदवारों के चेहरे खिले

वहीं, उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही पर्यटक तीर्थनगरी का रुख करेंगे और गंगा में रोमांच का लुफ्त उठाएंगे. उनका कहना है कि राफ्टिंग शुरू होने के बाद स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल जाएगा. साथ ही यहां का व्यापार भी बढ़ेगा. इस बार गंगा में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत पर ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी की भविष्यवाणी, जाना पड़ सकता है जेल

उन्होंने बताया कि गंगा में उतरने वाली हर राफ्ट में एक कैरी बैग रखा गया है. जिसमें गंगा में बहने वाले प्लास्टिक को उठा कर डाला जाएगा. जिसे फिनिशिंग प्वाइंट पर बने कूड़ेदान में डाला जाएगा. वहीं, गंगा में स्वच्छता को लेकर पर्यटकों को भी जागरूक किया जा रहा है.

Intro:ऋषिकेश--रोमांच के शौकिनो के लिए एक अच्छी खबर है गंगा में जल कम होने के बाद अब गंगा की तेज लहरों पर राफ्टिंग का खेल शुरू हो गया है, राफ्टिंग शुरू होने के बाद राफ्टिंग व्यवसाईयों के चेहरे खिले हुए हैं, गंगा में राफ्टिंग का रोमांच शुरू हो गया है वहीं राफ्टिंग व्यवसायियों के द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ गंगा की सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है प्रत्येक राफ्ट में एक कैरी बैग रखा गया है जिसमें गंगा में बहने वाले प्लास्टिक किया पूरा प्रकट को उठाकर डाला जाता है और इसके लिए पर्यटकों को भी जागरूक किया जाता है।

बाईट--हुकुम सिंह(राफ्टिंग व्यवसाई)
बाईट--किसन रावत(राफ्टिंग व्यवसाई)


Body:वी/ओ--गंगा में रोमांच का सफ़र एक बार फिर से शुरू हो गया है गंगा में पानी बढ़ने से प्रशासन ने राफ्टिंग पर दो माह के लिए रोक लगा दी थी राफ्टिंग कंपनिया भी गंगा में पानी कम होने के इंतजार में थे अब जब पानी कम हुआ तो गंगा में राफ्ट को उतारा गया राफ्टिंग कंपनियों ने अपनी पूरी तैयारी के साथ शुभ महूर्त में राफ्ट को गंगा में उतार दिया है  अब गंगा की तेज और उतार चढ़ाव भरी लहरों पर रंग बिरंगी राफ्टें नजर आएँगी यही नहीं देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों से भी अब तीर्थनगरी गुलजार नजर आएगी राफ्टिंग व्यवसाई भी अब अपने व्यवसाय को लेकर कोई कोर कसार नहीं छोड़ना कहते उनका कहना है की पिछले सत्र में सुरक्षा में खामिया पाई गयी थी जिन्हें सुधार लिया गया है सभी राफ्टरों को निर्देश दिए गए है की सुरक्षा का विशेस ध्यान रखा जाये सभी नियमो का पूरी तरह से पालन किया जायेगा साथ ही कहना है की पर्यटकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाये उनका प्रयास होगा जल्द ही पर्यटक तीर्थनगरी का रुख करेंगे और गंगा में रोमांच का लुफ्त उठाएंगे वहीं राफ्टिंग व्यवसाइयों का कहना है की राफ्टिंग शुरू होने के बाद यहाँ के युवाओं को भी रोजगार मिल जायेगा साथ ही यहाँ का व्यापार भी बढ़ेगा।


Conclusion:वी/ओ--राफ्टिंग व्यवसाई काफी खुश है की उनकी राफ्ट फिर से गंगा में पर्यटकों को रोमांच के सफ़र का आनंद दिलाने के लिए तैयार है बस उन्हें इंतजार है की जल्द से जल्द पर्यटक तीर्थनगरी का रुख करें ताकि उनकी मंदी का बुरा दौर समाप्त हो सके इसी उम्मीद में ये लोग अपनी राफ्टो को गंगा में उतार रहे है, वही राफ्टिंग व्यवसाई गंगा में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दे रहे हैं उनका कहना है कि गंगा में उतरने वाली हर राफ्ट में एक कैरी बैग रखा गया है जिसमें गंगा में बहने वाले बुलाकर कटिया प्लास्टिक को उठा कर डाला जाता है जिसको फिनिशिंग पॉइंट पर बने कूड़ेदान में डाल दिया जाता है वही गंगा में स्वच्छता को लेकर पर्यटकों को भी जागरूक किया जाता है।
Last Updated : Sep 20, 2019, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.