ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पांचवें गुलदार को लगाया गया रेडियो कॉलर, राजाजी में नए बाघ को लाने की तैयारी - रेस्क्यू सेंटर रानीबाग

उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों वन्यजीवों को लेकर कई नए और बेहद जरूरी कामों को करने में जुटा हुआ है. हाल ही में बागेश्वर जिले के नारायण देव वार्ड के एक घर से रेस्क्यू किए गुलदार को रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया गया है.

leopard
गुलदार
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:35 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों वन्यजीवों को लेकर कई नए और बेहद जरूरी कामों को करने में जुटा हुआ है. इसमें एक तरफ गुलदारों को लेकर विभाग स्टडी कर रहा है, तो दूसरी तरफ बेहद अहम प्रोजेक्ट टाइगर ट्रांसलोकेट पर भी काम कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नैनीताल के रेस्क्यू सेंटर रानीबाग में एक गुलदार को रेडियो कॉलर लगाया गया. जबकि दूसरी तरफ राजाजी नेशनल पार्क में तीसरे बाघ को भी लाने की तैयारी की जा रही है.

शुक्रवार को उत्तराखंड में पांचवें गुलदार को भी रेडियो कॉलर लगाया गया. यह वही गुलदार है जो हाल ही में बागेश्वर जिले में नारायण देव वार्ड में एक घर में घुस गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने इसे रेस्क्यू किया था. गुलदार को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग में रखा गया था. जिसके बाद इसे रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया गया है. बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों गुलदार की गतिविधियों पर स्टडी कर रहा है और अब तक 5 बाघों को रेडियो कॉलर लगाकर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित होंगे वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, 72 कर्मियों का हुआ चयन

वहीं, उत्तराखंड में चल रहे टाइगर रीलोकेट प्रोग्राम को भी बेहद तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. एक तरफ राजाजी नेशनल पार्क में कॉर्बेट से लाए गए बाघ और बाघिन पर लगातार वन विभाग निगाहें बनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क में तीसरे बाघ को लाने की तैयारी चल रही है. खबर है कि शनिवार को वन विभाग के अधिकारी राजाजी नेशनल पार्क में भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जाने वाले हैं. उधर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग पहले ही करीब एक हफ्ते में तीसरा बाघ भी राजाजी नेशनल पार्क में लाने की बात कह चुके हैं.

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों वन्यजीवों को लेकर कई नए और बेहद जरूरी कामों को करने में जुटा हुआ है. इसमें एक तरफ गुलदारों को लेकर विभाग स्टडी कर रहा है, तो दूसरी तरफ बेहद अहम प्रोजेक्ट टाइगर ट्रांसलोकेट पर भी काम कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नैनीताल के रेस्क्यू सेंटर रानीबाग में एक गुलदार को रेडियो कॉलर लगाया गया. जबकि दूसरी तरफ राजाजी नेशनल पार्क में तीसरे बाघ को भी लाने की तैयारी की जा रही है.

शुक्रवार को उत्तराखंड में पांचवें गुलदार को भी रेडियो कॉलर लगाया गया. यह वही गुलदार है जो हाल ही में बागेश्वर जिले में नारायण देव वार्ड में एक घर में घुस गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने इसे रेस्क्यू किया था. गुलदार को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर रानीबाग में रखा गया था. जिसके बाद इसे रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया गया है. बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग इन दिनों गुलदार की गतिविधियों पर स्टडी कर रहा है और अब तक 5 बाघों को रेडियो कॉलर लगाकर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित होंगे वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, 72 कर्मियों का हुआ चयन

वहीं, उत्तराखंड में चल रहे टाइगर रीलोकेट प्रोग्राम को भी बेहद तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. एक तरफ राजाजी नेशनल पार्क में कॉर्बेट से लाए गए बाघ और बाघिन पर लगातार वन विभाग निगाहें बनाए हुए हैं तो दूसरी तरफ कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क में तीसरे बाघ को लाने की तैयारी चल रही है. खबर है कि शनिवार को वन विभाग के अधिकारी राजाजी नेशनल पार्क में भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जाने वाले हैं. उधर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग पहले ही करीब एक हफ्ते में तीसरा बाघ भी राजाजी नेशनल पार्क में लाने की बात कह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.