ऋषिकेश: रायवाला क्षेत्र की महिला समूह 'राधा कृष्णा निस्वार्थ सेवा समिति' द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार किया जा रहा है. समूह द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु उद्योग शुरू किए गए हैं. इसमें पापड़, आचार, मोमबत्ती, दीपक बनाना आदि काम किये जा रहे हैं. दीपावली के त्यौहार में बच्चों को गिफ्ट देने की तैयारी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 30 नवंबर तक जारी रहेगा अनलॉक 5.0, स्कूल-कॉलेज के लिए बदले नियम
ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र में महिलायें इस संस्था में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं. महिलाओं के इस समूह से लोगों को लाभ पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संदेश से प्रभावित होकर क्षेत्र की महिलाओं को घर-घर रोजगार से जोड़कर आमदनी का स्रोत दिया जा रहा है.
वहीं, महिलाओं को रोजगार से जोड़कर समूह द्वारा अचार, पापड़, मोमबत्ती, रंग-बिरंगे दीप आदि बनाने के काम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समूह के कार्यों से ग्रामीण महिलाओं में काफी उत्साह है.