ETV Bharat / state

देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, कांग्रेस के साथ ही BJP विधायक भी निराश - dehradun news

राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता पर कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा ने भी चिंता जाहिर की है.

dehradun-smart-city
dehradun-smart-city
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:27 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्यों को करवाया जा रहा है. इसमें फुटपाथ से लेकर ड्रेनेज सिस्टम, अंडरग्राउंड वायरिंग और दूसरे तमाम बड़े कार्यों पर अधिकारियों का फोकस है. लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्य सवालों के घेरे में आ गए हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि देहरादून शहर में जिन कामों को स्मार्ट सिटी के तहत कराया जा रहा है उनमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

विपक्ष के साथ-साथ अब राज्य सरकार के विधायकों ने भी कार्यों की गुणवत्ता और टेक्निकल वर्क पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से देहरादून में कराए जा रहे विकास कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं. कई जगहों पर किए जा रहे कामों की प्रगति रिपोर्ट काफी धीमी बताई जा रही है. तो कुछ जगहों पर गुणवत्ता और तकनीकी सहयोग में कमजोरी आंकी जा रही है.

देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल.

वहीं, भाजपा के विधायक ने भी पलटन बाजार में हुए कार्यों पर चिंता जाहिर की है. जिस तरह के कार्य पलटन बाजार में फुटपाथ को लेकर हो रहे हैं, उसको भाजपा विधायक ने घोर लापरवाही भी बताया है. देहरादून के राजपुर विधानसभा से विधायक खजान दास ने कहा कि पलटन बाजार में टाइल्स लगाने का जिस तरह काम हो रहा है वो कई सवाल खड़े कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इस काम को लेकर अधिकारियों को न केवल अपना तकनीकी पक्ष मजबूत करने को कहा है. साथ ही समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर फैल रही लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह, अधिकारियों में रोष

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि देहरादून शहर में जिन कामों को स्मार्ट सिटी के तहत कराया जा रहा है उनमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है. न तो काम समय से पूरे हो पा रहे हैं और न ही इनमें गुणवत्ता दिखाई दे रही है. लिहाजा स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कामों की जांच की जानी चाहिए.

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्यों को करवाया जा रहा है. इसमें फुटपाथ से लेकर ड्रेनेज सिस्टम, अंडरग्राउंड वायरिंग और दूसरे तमाम बड़े कार्यों पर अधिकारियों का फोकस है. लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्य सवालों के घेरे में आ गए हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि देहरादून शहर में जिन कामों को स्मार्ट सिटी के तहत कराया जा रहा है उनमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

विपक्ष के साथ-साथ अब राज्य सरकार के विधायकों ने भी कार्यों की गुणवत्ता और टेक्निकल वर्क पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से देहरादून में कराए जा रहे विकास कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं. कई जगहों पर किए जा रहे कामों की प्रगति रिपोर्ट काफी धीमी बताई जा रही है. तो कुछ जगहों पर गुणवत्ता और तकनीकी सहयोग में कमजोरी आंकी जा रही है.

देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल.

वहीं, भाजपा के विधायक ने भी पलटन बाजार में हुए कार्यों पर चिंता जाहिर की है. जिस तरह के कार्य पलटन बाजार में फुटपाथ को लेकर हो रहे हैं, उसको भाजपा विधायक ने घोर लापरवाही भी बताया है. देहरादून के राजपुर विधानसभा से विधायक खजान दास ने कहा कि पलटन बाजार में टाइल्स लगाने का जिस तरह काम हो रहा है वो कई सवाल खड़े कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इस काम को लेकर अधिकारियों को न केवल अपना तकनीकी पक्ष मजबूत करने को कहा है. साथ ही समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर फैल रही लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह, अधिकारियों में रोष

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि देहरादून शहर में जिन कामों को स्मार्ट सिटी के तहत कराया जा रहा है उनमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है. न तो काम समय से पूरे हो पा रहे हैं और न ही इनमें गुणवत्ता दिखाई दे रही है. लिहाजा स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कामों की जांच की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.