ऋषिकेश: लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर लगातार अंगुलियां उठ रही हैं. ऋषिकेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की दरकार है लेकिन वहां पर सड़कें नहीं बन पा रही हैं. वहीं जो सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त हैं उन सड़कों के ऊपर सड़क बनाई जा रही है, जिसकी वजह से अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों के निशाने पर हैं.
दरअसल, ऋषिकेश के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जैसे- शिवाजी नगर, रायवाला, छिद्दरवाला ऐसे हैं, जहां पर पिछले कई वर्षों से सड़कों की मांग चली आ रही है. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इन क्षेत्रों में सड़कों की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग जरूरत के स्थानों पर सड़क बनाने के बजाय बनी बनाई सड़कों के ऊपर ही डामरीकरण करने में जुटा हुआ है. ऋषिकेश की तहसील रोड हो या फिर रेलवे रोड, इन दोनों सड़कों पर विभाग द्वारा डामरीकरण किया गया है जबकि यह सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त थीं.
पढ़ें- सांसद अजय भट्ट ने नानकमत्ता गुरुद्वारा क्षेत्र को विकसित करने की उठाई मांग
लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे इन कार्यों पर अब अंगुलियां उठनी शुरू हो गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग जनता के पैसों को ठिकाने लगा रहा है, इस बाबत जांच होगी चाहिये.