ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा प्रशासन, स्कूलों में बने क्वारंटाइन केन्द्रों को किया शिफ्ट - उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

देहरादून जिला प्रशासन ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि 16 स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन केन्द्रों को अब दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा रहा है.

Dehradun Hindi News
देहरादून जिलाधिकारी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. इस बीच देहरादून जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों में बनाये गए क्वारंटाइन केन्द्रों को शिफ्ट किया जा चुका है. अब क्वारंटाइन केन्द्रों में से सभी फर्नीचर और बिस्तर हटाए जा रहे हैं, साथ ही सभी कमरों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 32 क्वारंटाइन सेंटर में से 16 स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. लेकिन अब बोर्ड परीक्षा होनी है तो सभी 16 स्कूलों में फर्नीचर और बिस्तर को हटाने का काम किया जा रहा है, साथ ही स्कूलों के अंदर कमरों और बाहर सैनिटाइज किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अगर ऐसा कोई क्वारंटाइन सेंटर उस स्कूल के अलावा कहीं और नहीं शिफ्ट किया जा सकेगा, तो ऐसे में जिला प्रशासन शिक्षा विभाग से बोर्ड परीक्षा के लिए किसी दूसरे स्कूल में परीक्षा कराने के लिए अनुरोध करेगा. लेकिन अभी तक इस तरह की कोई स्थिति नहीं बनी है.

पढ़ें- मानसून का इंतजार जल्द होगा खत्म, प्रदेश में 21 जून तक देगा दस्तक

बता दें, जनपद देहरादून में बने 32 क्वारंटाइन केन्द्रों में से 16 स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए थे. जिसमें डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, चकराता और कालसी तहसील के क्षेत्रों में बने हुए हैं. बोर्ड परीक्षा की तारीख तय होने के बाद जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन केन्द्रों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है.

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. इस बीच देहरादून जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों में बनाये गए क्वारंटाइन केन्द्रों को शिफ्ट किया जा चुका है. अब क्वारंटाइन केन्द्रों में से सभी फर्नीचर और बिस्तर हटाए जा रहे हैं, साथ ही सभी कमरों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 32 क्वारंटाइन सेंटर में से 16 स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. लेकिन अब बोर्ड परीक्षा होनी है तो सभी 16 स्कूलों में फर्नीचर और बिस्तर को हटाने का काम किया जा रहा है, साथ ही स्कूलों के अंदर कमरों और बाहर सैनिटाइज किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अगर ऐसा कोई क्वारंटाइन सेंटर उस स्कूल के अलावा कहीं और नहीं शिफ्ट किया जा सकेगा, तो ऐसे में जिला प्रशासन शिक्षा विभाग से बोर्ड परीक्षा के लिए किसी दूसरे स्कूल में परीक्षा कराने के लिए अनुरोध करेगा. लेकिन अभी तक इस तरह की कोई स्थिति नहीं बनी है.

पढ़ें- मानसून का इंतजार जल्द होगा खत्म, प्रदेश में 21 जून तक देगा दस्तक

बता दें, जनपद देहरादून में बने 32 क्वारंटाइन केन्द्रों में से 16 स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए थे. जिसमें डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, चकराता और कालसी तहसील के क्षेत्रों में बने हुए हैं. बोर्ड परीक्षा की तारीख तय होने के बाद जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन केन्द्रों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.