देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार चार धाम ऑल वेदर रोड के कटिंग सहित सभी कार्यों को जून महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि चारधाम यात्रा होने के दौरान ऑल वेदर रोड पर हो रहे निर्माण कार्यों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा. इस कड़ी में सोमवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया.
ऑल वेदर रोड पर हो रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर हरिओम शर्मा ने बताया कि ऑल वेदर रोड का कार्य लगभग 60 से 65 फीसदी तक पूरा हो चुका है. उधर, तोता घाटी क्षेत्र में होने वाले कार्य अभी भी विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं. वहीं, विभागीय अधिकारियों की मानें तो ऑल वेदर रोड पर जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, इन कार्यों में कई ऐसे स्थान हैं जो एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना में भूमि बन रही बाधा, अब सिर्फ पांच जिलों पर ही फोकस
हालांकि विभागीय अधिकारियों का ये भी कहना है कि आगामी जून महीने के अंत तक सभी निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही सड़क चौड़ीकरण के चलते अतिरिक्त डंपिंग जोन भी बढ़ाए गए हैं. जिसके लिए वन विभाग से परमिशन भी मांगी गई है. इसके अलावा कहीं-कहीं लैंडस्लाइड जोन भी बढ़ गए हैं. ऐसे में सैकड़ों किलोमीटर लंबे ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य को काफी तेजी से आगे बढ़ाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में 34 संविदा कर्मियों की नौकरी पर लटकी तलवार
ऐसे में अब देखना ये होगा कि लोक निर्माण के आलाधिकारियों ने जो लक्ष्य रखे हैं क्या वो वाकई में जून महीनें के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे या फिर ये दावा हवा-हवाई साबित होगा.