देहरादून: भाजपा अध्यक्ष के आवास पर सुबह से चल रही संगठन की बैठक के बाद मदन कौशिक मीडिया के सामने आए. उन्होंने बताया शाम 5 बजे नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पूरा मंत्रिमंडल राजभवन में शपथ लेगा.
रविवार सुबह से चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा संगठन लगातार देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सरकारी आवास पर बैठक हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजय और प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह मौजूद थे. सुबह से चल रहे मंथन के बाद पहले 1:30 बजे का समय मीडिया को दिया गया. मगर लगातार नाराज मंत्रियों को मनाने के चलते संगठन का काफी समय बीत गया. जिसके बाद 3:30 बजे भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक अपने आवास के बाहर मीडिया से रू-ब-रू हुए.
पढ़ें- 7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि शाम 5 बजे नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेंगे. वहीं, इसके अलावा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में कोई भी नेता नाराज नहीं है. जब उनसे सवाल किया कि क्या सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से उनकी बात हुई है तो इस पर उन्होंने हामी नहीं भरी. उन्होंने कहा पार्टी का निर्णय है कि शाम पांच बजे नवनियुक्त मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री का पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा. ऐसे में अब देखना होगा कि शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन नेता मौजूद होते हैं और कौन-कौन नहीं.