देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. पहले लालकुआं सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को जनता ने नकारा. अब सीएम धामी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गये हैं. पुष्कर सिंह धामी की इस हार को बड़ी हार माना जा रहा है. पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में सीएम फेस को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं.
पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीतते आ रहे थे. इस बार जनता ने धामी की उम्मीदों को झटका दिया है. बता दें बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा. अब पुष्कर सिंह धामी अपनी ही सीट बचाने में विफल साबित हुए हैं.
बता दें आज से पांच महीने पहले बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया था. तब बीजेपी आलाकमान ने कई बैठकों के दौर के बाद दिग्गज नेताओं में सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते हुए 45 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद सौंपा था. पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
पढ़ें-लालकुआं के चुनावी युद्ध में चित हुए हरीश रावत, BJP के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से हराया
पुष्कर सिंह धामी का सफरनामा: पुष्कर सिंह धामी का जन्म जनपद पिथौरागढ़ के हड़खोला ,टुंडी गांव में हुआ. धामी एक साधारण फौजी परिवार से आते हैं. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल से पूरी की. धामी के अगर राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 1994-1995 में उन्होंने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली थी. जिसके बाद वे 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी रहे. 2005 में धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष बने. 2010-12 तक वे शहरी अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष रहे. साल 2012 में पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने.
2013 में वे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये. साल 2017 में वे दूसरी बार विधायक चुने गये. 4 जुलाई 2021 को पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान सौंपी गई. तीरथ सिंह रावत को हटाकर उन्हें राज्य का 11वां मुख्य़मंत्री बनाया गया था. साल 2022 में धामी के नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा. मगर इस बार पुष्कर सिंह धामी हैट्रिक लगाने से चूक गये हैं. विधानसभा चुनावों में मिली हार से उनके दोबारा सीएम बनने की उम्मीद को भी झटका लगा है.
पढ़ें- चुनाव परिणाम में कैबिनेट मंत्रियों का दबदबा, पढ़िए कौन आगे और कौन पीछे
पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद राज्य में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहा है. धामी के हारने के बाद प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. धामी की हार को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
सीएम कैंडिडेट की हार का सिलसिला जारी: उत्तराखंड में अभी तक कोई भी सीटिंग सीएम विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाया है. राज्यगठन के बाद पहली अंतरिम सरकार में 30 अक्टूबर 2021 से 1 मार्च 2002 तक 123 दिनों के लिए मुख्यमंत्री रहे भगत सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में उत्तराखंड का पहला विधानसभा चुनाव लड़ा गया. तत्कालीन सीएम कोश्यारी अपने गृह जनपद बागेश्वर की कपकोट विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. लेकिन बतौर कैप्टन वह बीजेपी को चुनाव जिताने में नाकाम साबित हुए और फिर कांग्रेस सरकार में उन्होंने बतौर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई.