देहरादून: आधुनिकता के इस दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) लोगों के जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन गया है. मौजूदा दौर में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है. वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स (followers) ही किसी भी व्यक्ति के कद को और बढ़ा देते हैं. ऐसा ही कुछ उत्तराखंड राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सत्ता पर काबिज हुए पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के साथ हुआ है. धामी के सीएम बनते ही, उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समर्थकों की बाढ़ सी आ गयी है.
सोशल मीडिया पर पुष्कर सिंह धामी के फॉलोवर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री बनने से पहले जहां पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या बेहद कम थी. वहीं, बीते 3 दिन के भीतर धामी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या में करीब 5 गुना बढ़ोत्तरी हुई है. Twitter पर पिछले तीन दिन में जहां करीब पांच गुना फॉलोअर्स बढ़ गये हैं, तो वहीं facebook पर तीन दिन में 32 हजार लोगों ने उन्हें फॉलो किया है. ऐसे में अब फेसबुक पर धामी के फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 3,85,919 हो गयी है. Twitter पर ये संख्या बढ़कर 47,500 हो गयी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में खड़ी की थी BJP, अब मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह
वर्तमान समय में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के facebook पर सबसे अधिक 15,02,848 फॉलोअर्स हैं, जो कि उत्तराखंड में किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री या फिर वर्तमान मुख्यमंत्री से काफी अधिक हैं. Twitter पर सबसे अधिक फॉलोअर्स पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhriyal 'Nishank') के हैं. यहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख से अधिक है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का इस्तीफा
प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की लिस्ट कुछ इस तरह से है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के facebook पेज पर जहां 3,85,919 फॉलोअर्स है तो वहीं ट्विटर पर 47,500 लोगों ने उन्हें फॉलो किया है. हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के facebook पेज पर जहां 14,36,564 फॉलोअर्स हैं तो वहीं Twitter पर 14 लाख लोगों ने उन्हें फॉलो किया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के facebook पेज पर 15,02,848 फॉलोअर्स हैं. Twitter अकाउंट पर 2,90,000 लोगों ने उन्हें फॉलो किया है.
पढ़ें- 115 दिन रहे उत्तराखंड के CM, अब मोदी कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के facebook पेज पर 4,37,862 फॉलोअर्स हैं. Twitter पर 1,01,000 लोग उन्हें फॉलो करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के facebook पेज पर 9,05,680 फॉलोअर्स हैं. Twitter पर 3,70,000 लोग उन्हें फॉलो करते हैं.