ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर नगर निगम के पब्लिक टॉयलेट पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक लगी पांबदी को हटा दिया गया है. जिससे इस समय में त्रिवेणी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और रात को रहने वाले बाबाओं को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिल सकेगी. वहीं, इससे पहले नगर निगम ने पब्लिक टॉयलेट पर खुलने और बंद होने की समय सारणी भी चस्पा कर दी थी. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था.
लोगों ने सार्वजनिक शौचालय का समय बदलने का किया विरोध: स्थानीय लोगों ने कहा कि लंच और डिनर का समय तो निश्चित किया जा सकता है, लेकिन टॉयलेट जाने का समय निर्धारित कर पाना मुश्किल है, इसलिए नगर निगम को पब्लिक टॉयलेट के खुलने और बंद करने के नियम को खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट एक धार्मिक स्थल और पब्लिक प्लेस है, जहां 24 घंटे लोगों की आवाजाही रहती है.
त्रिवेणी घाट पर आए श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी: स्थानीय निवासी गोपाल नारंग, शुभम शर्मा और विनय कुमार ने बताया कि देर रात भी दूसरे राज्य के कुछ श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पर पहुंचे थे. जिनमें एक पुरुष को छोड़कर करीब 50 महिलाएं शामिल थी. ऐसे में पेट की परेशानी होने पर 11 महिलाओं को इधर-उधर टॉयलेट के लिए भटकता हुआ देखा गया था.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में लोग स्वच्छता अभियान पर लग रहे पलीता, खुले में फेंका जा रहा कूड़ा
वहीं, इस संबंध में ऋषिकेश सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि पब्लिक टॉयलेट पर जो नोटिस चस्पा किया गया है, उसे हटाने के लिए संबधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है. इस नोटिस की जगह 24 घंटे और मुफ्त यूरिनल की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में नाले का निर्माण कार्य बना सिरदर्द, पार्षद ने दी समाधि लेने की चेतावनी