ETV Bharat / state

दून वासियों तुमसे न थी ये उम्मीद! मिन्नतें करता रहा बुजुर्ग और तुम लूटते रहे उसकी रोजी - देहरादून  न्यूज

राजधानी में एक बुजुर्ग ठेले वाले के सेब सड़क पर गिर गए. सेब वापस करने के बजाए भीड़ सेब को लूटकर भाग गई और बुजुर्ग सबसे मदद की गुहार लगाता रहा.

बुजुर्ग के सेबों
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 8:04 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कों पर सोमवार को ऐसी तश्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई जो आपको रुला देगी. ये तश्वीर ऐसी जिसको देखकर ये लगेगा कि क्या इंसानियत मर चुकी है. जी हां मामला देहरादून के लैंसडाउन चौक का है जहां पर रोज की तरह एक बुजुर्ग ठेली पर फलों को बेचने के लिए सुबह-सुबह घर से निकला ही था कि अचानक लैंसडाउन चौक के पास निगम की गाड़ी को आता देख अपनी ठेली को दौड़ाने लगा. दरअसल निगम आजकल जाम की वजह से अनधिकृत तरीके से लगी ठेलियों को हटाने का काम कर रहा है.

सड़क पर गिरे सेब को उठाने में लोगों में मची होड़.

कार्रवाई के ही डर से बुजुर्ग जैसे ही दौड़ा उसकी ठेली सड़क पर पलट गयी. सेब सड़क पर फैल गए. बुजुर्ग जितने समय में अपनी ठेली को एक तरफ खड़ी करके वापस आता इतने में गाड़ियों में चल रहे लोगों के साथ-साथ पैदल चल रहे लोग सेब पर टूट पड़े.

यह भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में यूपी निर्माण निगम, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बिना हैंड ओवर के भवन पर किया कब्जा

पहले तो लगा कि पब्लिक बुजुर्ग को ये सभी सेब उठा कर देगी, लेकिन थोड़ी देर बाद नजारा बदल गया. जिसके हाथ में जितने सेब आये लोग उतने ही सेब लेकर चलते बने. आलम ये हुआ की सेब उठाने के चक्कर में लोगों ने अपनी गाड़ियों को ही बीच रास्ते पर ही खड़ा कर दिया, जिससे न केवल सड़क पर जाम लग गया बल्कि लोग अपनी गाड़ियों में ही सेब भरने लगे.

कुछ देर बाद जब बुजुर्ग मौके पर नंगे पांव दौड़ा तो उसे सड़क पर कुछ नहीं मिला. जो लोग एक तरफ खड़े हो कर सेब को रख रहे थे सभी से वो मिन्नत करने लगा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और लोग लगभग 30 किलो सेब को उठाकर चल दिए. देहरादून की सड़क पर दिखा ये मंजर दर्शाता है कि लोग किस हद तक जा सकते हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कों पर सोमवार को ऐसी तश्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई जो आपको रुला देगी. ये तश्वीर ऐसी जिसको देखकर ये लगेगा कि क्या इंसानियत मर चुकी है. जी हां मामला देहरादून के लैंसडाउन चौक का है जहां पर रोज की तरह एक बुजुर्ग ठेली पर फलों को बेचने के लिए सुबह-सुबह घर से निकला ही था कि अचानक लैंसडाउन चौक के पास निगम की गाड़ी को आता देख अपनी ठेली को दौड़ाने लगा. दरअसल निगम आजकल जाम की वजह से अनधिकृत तरीके से लगी ठेलियों को हटाने का काम कर रहा है.

सड़क पर गिरे सेब को उठाने में लोगों में मची होड़.

कार्रवाई के ही डर से बुजुर्ग जैसे ही दौड़ा उसकी ठेली सड़क पर पलट गयी. सेब सड़क पर फैल गए. बुजुर्ग जितने समय में अपनी ठेली को एक तरफ खड़ी करके वापस आता इतने में गाड़ियों में चल रहे लोगों के साथ-साथ पैदल चल रहे लोग सेब पर टूट पड़े.

यह भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में यूपी निर्माण निगम, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बिना हैंड ओवर के भवन पर किया कब्जा

पहले तो लगा कि पब्लिक बुजुर्ग को ये सभी सेब उठा कर देगी, लेकिन थोड़ी देर बाद नजारा बदल गया. जिसके हाथ में जितने सेब आये लोग उतने ही सेब लेकर चलते बने. आलम ये हुआ की सेब उठाने के चक्कर में लोगों ने अपनी गाड़ियों को ही बीच रास्ते पर ही खड़ा कर दिया, जिससे न केवल सड़क पर जाम लग गया बल्कि लोग अपनी गाड़ियों में ही सेब भरने लगे.

कुछ देर बाद जब बुजुर्ग मौके पर नंगे पांव दौड़ा तो उसे सड़क पर कुछ नहीं मिला. जो लोग एक तरफ खड़े हो कर सेब को रख रहे थे सभी से वो मिन्नत करने लगा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और लोग लगभग 30 किलो सेब को उठाकर चल दिए. देहरादून की सड़क पर दिखा ये मंजर दर्शाता है कि लोग किस हद तक जा सकते हैं.

Intro: स्टोरी नाम---- देहरादून की ये तश्वीर आपको रुला देगी

फिर लाइव यू से भेजी गई है सड़क पर एप्पल नाम से



उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़को पर आज एक ऐसी तश्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई जो आपको रुला देगी ये तश्वीर ऐसी जिसको देख कर ये लगेगा की क्या इंसानियत मर चुकी है जी हां मामला देहरादून के लेंसडाउन चौक का है जहां पर रोज की तरह एक बुजुर्ग ठेली पर फलो को बेचने के लिए सुबह सुबह घर से निकला ही था की अचानक लेंसडाउन चौक के पास निगम की गाडी को आता देख अपनी ठेली को दौड़ाने लगा दरसल निगम आज कल जाम की वजह से अनधिकृत तरीके से लगी ठेलियो को हटाने का काम कर रहा है कार्यवाही के ही डर से बुजुर्ग जैसे ही दौड़ा वैसे ही उसकी ठेली सड़क पर पलट गयी Body:ठेली पर लगाए गए सेब सड़क पर जहाँ तंहा पड़े थे बुजुर्ग जितने समय में अपनी ठेली को एक तरफ खड़ी करके वापस आता इतने में गाड़ियों में चल रहे लोगो के साथ साथ पैदल चल रहे लोग सेब पर टूट पड़े पहले तो लगा की पब्लिक बुजुर्ग को ये सभी सेब उठा कर देगी लेकिन थोड़ी नजारा बेहद बदल सा गया जिसके हाथ में जितने सेब आये लोग उतने ही सेब लेकर चलते रहे आलम ये हुआ की सेब उठाने के चक्कर में लोगो ने अपनी गाड़ियों को ही बिच रास्ते पर ही खड़ा कर दिया जिससे ना केवल सड़क पर जाम लग गया बल्कि लोग अपनी गाड़ियों में ही सेव को भरने लगे Conclusion:कुछ देर बाद जब बुजुर्ग मौके पर नंगे दौड़ा तो उसको सड़क पर कुछ नहीं मिला जो लोग एक तरफ खड़े हो कर सेब को रख रहे थे सभी से वो मिन्नत करने लगा लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और लोग लगभग 30 किलो सेब को उठा कर चल दिए देहरादून की सड़को पर दिखा ये मंजर दर्शाता है की लोग किस हद तक जा सकते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.