देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कों पर सोमवार को ऐसी तश्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई जो आपको रुला देगी. ये तश्वीर ऐसी जिसको देखकर ये लगेगा कि क्या इंसानियत मर चुकी है. जी हां मामला देहरादून के लैंसडाउन चौक का है जहां पर रोज की तरह एक बुजुर्ग ठेली पर फलों को बेचने के लिए सुबह-सुबह घर से निकला ही था कि अचानक लैंसडाउन चौक के पास निगम की गाड़ी को आता देख अपनी ठेली को दौड़ाने लगा. दरअसल निगम आजकल जाम की वजह से अनधिकृत तरीके से लगी ठेलियों को हटाने का काम कर रहा है.
कार्रवाई के ही डर से बुजुर्ग जैसे ही दौड़ा उसकी ठेली सड़क पर पलट गयी. सेब सड़क पर फैल गए. बुजुर्ग जितने समय में अपनी ठेली को एक तरफ खड़ी करके वापस आता इतने में गाड़ियों में चल रहे लोगों के साथ-साथ पैदल चल रहे लोग सेब पर टूट पड़े.
यह भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में यूपी निर्माण निगम, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बिना हैंड ओवर के भवन पर किया कब्जा
पहले तो लगा कि पब्लिक बुजुर्ग को ये सभी सेब उठा कर देगी, लेकिन थोड़ी देर बाद नजारा बदल गया. जिसके हाथ में जितने सेब आये लोग उतने ही सेब लेकर चलते बने. आलम ये हुआ की सेब उठाने के चक्कर में लोगों ने अपनी गाड़ियों को ही बीच रास्ते पर ही खड़ा कर दिया, जिससे न केवल सड़क पर जाम लग गया बल्कि लोग अपनी गाड़ियों में ही सेब भरने लगे.
कुछ देर बाद जब बुजुर्ग मौके पर नंगे पांव दौड़ा तो उसे सड़क पर कुछ नहीं मिला. जो लोग एक तरफ खड़े हो कर सेब को रख रहे थे सभी से वो मिन्नत करने लगा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और लोग लगभग 30 किलो सेब को उठाकर चल दिए. देहरादून की सड़क पर दिखा ये मंजर दर्शाता है कि लोग किस हद तक जा सकते हैं.